
लीना बनोधा
हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं जनपद हरिद्वार ने प्रदेश के आह्वान पर प्रथम चरण में आज से सोमवार से काली फीती लगाकर अपनी ड्यूटी करते हुए विरोध प्रदर्शन करेंगे। प्रदेश महामंत्री दिनेश लखेड़ा और संयुक्त मंत्री शिवनारायण सिंह मुख्य संयोजक जीत सिंह ने कहा कि प्रदेश स्तर पर अधिकारी कोविड महामारी में अग्रिम पंक्ति पर कार्य करने के बाद भी कर्मचारियों की कहीं भी सुनवाई नही हो रही है, जोकि अन्याय पूर्ण रवैया है अगर पदोन्नति नही की जाती है, तो कर्मचारी किसी भी तरह पीछे नहीं हटेंगे। उपशाखा अध्यक्ष छत्रपाल और राकेश भंवर और आशुतोष गैरोला ने कहा कि कर्मचारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा आयुर्वेद, चिकित्सा, होमियोपैथ, के कर्मचारियों के पदोन्नति, जोखिम भत्ता, एक माह का मानदेय, पशुपालन विभाग की तर्ज पर वेक्सीनेटर पद पर हाई स्कूल/इण्टरमीडिएट कर्मचारियों की पदोन्नति की जाये जो रिक्त पद लेब सहायक और डार्करूम सहायक के हैं उन पदों की संगत नियमावली में संशोधन करा कर पदोन्नति दी जाये। विरोध प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से शिवनारायण सिंह, महेश कुमार, राकेश भंवर, छत्रपाल, सचिन, सुरेश चंद, धर्म सिंह, दिनेश लखेड़ा, गुलशन, रजनी, अजय रानी आदि मौजूद रहे।