उत्तरी हरिद्वार में चालाया डोर-टू-डोर जनसम्पर्क अभियान
लीना बनौधा
हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला क्षेत्र वार्ड नं 01 की भारत मातापुरम काॅलोनी सहित अनेक आश्रमो में पार्षद अनिल मिश्रा के नेतृत्व में प्रदेशाध्यक्ष भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक ने डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि भाजपा निरंतर राष्ट्रीय एवं विकास कि बात को लेकर निरंतर देश की सेवा कर रही है और जिस प्रकार सभी महान साधु संतों, युवाओं, बुजुर्गों, मातृ शक्ति का साथ भाजपा को मिल रहा है। भाजपा हरिद्वार सहित उत्तराखंड की सभी सीटों पर प्रचण्ड बहुमत से जीत हासिल करेंगी।
इस अवसर पर पार्षद अनिल मिश्रा ने कहा कि जनता राष्ट्रवाद को जान चुकी है, इसलिए सभी लोग राष्ट्रवाद की विचारधारा से प्रभावित होकर भाजपा व मोदी जी के विकास के माॅडल पर चल पड़ी है, उसी कड़ी में आज हरिद्वार के भूपतवाला क्षेत्रा की भारत मातापुरम में भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक को अपार जनसमर्थन मिल रहा है।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वरिष्ठ भाजपा नेता डाॅ. विशाल गर्ग, भोला शर्मा, अनिल पुरी, विदित शर्मा, गौरव सचदेवा, बलकेश राजौरिया, तरुण नैय्यर, मुकेश पुरी, अर्चित चौहान, रवि चौहान आदि अनेक वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
