![](https://devbhoomisachnews.com/wp-content/uploads/2025/02/02-6.jpg)
*कांग्रेसी पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस पर डाला जा रहा दबाब
*कनखल पुलिस ने अगर दबाब में किया मुकदमा तो होगा आंदोलन
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। प्रेस क्लब, हरिद्वार के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज सैनी, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कैश खुराना, मध्य हरिद्वार के ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा और कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष अश्विन कौशिक ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि जिस प्रकार निकाय चुनाव के बाद भाजपा पार्षदों और कार्यकर्ताओं द्वारा हरिद्वार पुलिस पर बेवजह दबाव बनाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मुकदमें दर्ज कराने का घटिया प्रयास किया जा रहा है, उसे कोई भी कांग्रेसी बर्दास्त नहीं करेगा।
उन्होंने पुलिस प्रशासन को भी चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस, भाजपा और सत्ता के दबाव में कोई भी कार्य न करे और निष्पक्ष रूप से जांच के उपरांत जो भी दोषी पाया जाए, उसके खिलाफ कानून सम्मत कार्यवाही की जाए। कांग्रेस के चारों नेताओं ने कहा कि जिस प्रकार भाजपा के पार्षदगण और नेता हरिद्वार के हिस्ट्रीशीटर को संरक्षण देकर एक निर्दाेष कांग्रेसी कार्यकर्ता पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाने के लिए कनखल पुलिस पर दबाव बना रहे है, वह किसी भी सूरत में बर्दास्त योग्य नहीं है।
उन्होंने कहा कि जब कनखल पुलिस को हिस्ट्रीशीटर की शिकायत पर प्रथम दृष्टया कोई भी सबूत नहीं मिले तो मामला रफा दफा हो जाना चाहिए। फिर भी यदि पुलिस ने भाजपा नेताओं के दबाव में किसी भी निर्दाेष कांग्रेसी कार्यकर्ता पर झूठा मुकदमा दर्ज किया, तो कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी और एक बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्षदगण और नेता एक हिस्ट्रीशीटर को संरक्षण देकर आखिर धर्म नगरी, हरिद्वार और शांत प्रदेश उत्तराखंड की जनता को क्या संदेश देना चाहते है? क्या भाजपा नेता अब शांत प्रदेश उत्तराखंड में गुंडाराज स्थापित करना चाहते है। जिससे धर्म नगरी का माहौल खराब हो।