
अधिकारियों पर बदले की भावना से काम करने का आरोप
कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी को याद किया
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लक्सर में हरिद्वार रोड स्थित प्रदेश कांग्रेस के महासचिव राजेश रस्तौगी एडवोकेट के कार्यालय पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर हरिद्वार ग्रामीण कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार हर स्तर पर लोगो का शोषण कर रही हैं। वहीं अधिकारी भी बदले की भावना से काम कर रहे हैं। लेकिन किसी भी कीमत पर कांग्रेस कार्यकर्ता का शोषण व उत्पीड़न बर्दास्त नही किया जाएगा।
इस अवसर पर कांग्रेसियों ने गरीब लोगों की सेवा करने का संकल्प लिया तथा युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष केश खुराना ने ग्राम सेठपुर निवासी अंकित चौधरी को लक्सर विधानसभा युवा कांग्रेस का अध्यक्ष तथा सुनील राठौर, सोनू पालीवाल को उपाध्यक्ष एवम डॉ अय्यूब, सादिक राणा, तौफीक अली को महासचिव मनोनीत किया है।मनोनीत पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।
युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सनव्वर अली ने कहा कि आज सभी नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर के निर्देश पर की गई हैं, सभी पदाधिकारियों को सक्रिय होकर संगठन को मजबूत बनाना है। इस अवसर पर जाबिर शाह , नावेद मांगा , अजरुदीन , ठाकुर रतन सिंह, मुकेश सैनी, आकिल हसन, अरुण चौधरी , गौरव कुमार , प्रदीप बजाज , परमजीत सिंह , संत पंवार ,शमशाद सदर , मोनू अली, आशीष विश्कर्मा , रियाजुल अली , नफीस , मनीष सैनी , विपिन पेवल , रजत चौधरी , केश खुराना , राजीव चौधरी , राजेश रस्तौगी आदि मौजूद रहे।