
लम्बे समय से छवि खराब करने का किया रहा प्रयास
भाजपा पार्षद दल ने तहरीर देकर की कार्यवाही की मांग
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। भाजपा पार्षद के खिलापफ सोशल मीडिया में वीडियों वायरल को लेकर भाजपा पार्षद दल में आक्रोश है। जिसको लेकर भाजपा पार्षद दल ने वीडियों वायरल करने वाले शख्स के खिलाफ कोतवाली नगर में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। भाजपा पार्षद दल नेताओं के मुताबिक पार्षद विकास कुमार की राजनीतिक व सामाजिक छवि धूमिल करने के लिए साजिश के तहत सोशल मीडिया पर वीडियो वारयल की गयी है।
वार्ड नं. 12 के भाजपा पार्षद विकास कुमार ने प्रेस को जारी नोट में कहा हैं कि आजकल एक वीडियो फेसबुक, व्हाटसएप पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति जोकि इन्द्राबस्ती में किराए पर रहता है। उसको ढाल बनाकर उनकी राजनीति व समाजिक छवि को धूमिल करने के लिए फर्जी वीडियों बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया गया है। आरोप हैं कि देव सोनी उर्फ बुल्लू निवासी इन्द्राबस्ती औद्योगिक क्षेत्र हरिद्वार के मोबाइल नम्बर 9410510545, 8006116660 से वायरल किया गया है। आरोप हैं कि देव सोनी द्वारा उक्त व्यक्ति को उकसाकर जबरदस्ती उससे यह बुलवाया जा रहा है कि फार्म पर हस्ताक्षर कराने के नाम पर पार्षद ने एक हजार रूपये लिए है। देव सोनी द्वारा वार्ड की जनता को भड़काकर व झूठा वीडियो बनाकर मेरी छवि को धूमिल किया जा रहा है। पार्षद विकास कुमार ने आरोप लगाया हैं कि इस व्यक्ति द्वारा पहले भी फेसबुक पर उसके बारे में अनाप-शनाप व अपशब्द, जातिसूचक शब्दों को पोस्ट करता रहा है जिससे वार्ड में उसकी साफ सुधरी छवि खराब हो रही है।
भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि भाजपा पार्षद सदैव जनहित के कार्यों में बढ़-चढ़कर कार्य कर रहे हैं तथा अपने-अपने वार्डों की सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं, ऐसे में कुछ अराजक तत्व द्वारा षड़यंत्र के तहत इस प्रकार की सोशल मीडिया पर झूठा व अनर्गल पोस्ट करना सरासर अनैतिक व गैर कानूनी है। जिसे भाजपा पार्षद दल कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने अति शीघ्र इस संदर्भ में उचित कार्रवाई करते दोषी व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस मामले को लेकर पार्षद दल ने आज कोतवाली नगर पहुंचकर सोशल मीडिया में वायरल हो रही पोस्ट को लेकर आक्रोश जाहिर करते हुए आरोपी के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही करने की मांग की गयी है।
कोतवाली नगर पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत करने के दौरान भाजपा पार्षद अनिरू भाटी, राजेश शर्मा, विनित जौली, दीपांशु विद्यार्थी आदि मौजूद रहे।