अशोक वर्मा
हरिद्वार। हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भाजपा विधायकों और समर्थकों के साथ हरकी पैडी ब्रह्मकुंड पहुंचकर मां गंगा का पूजन अर्चना के बाद रोशनाबाद मुख्यालय पहुंचकर अपना नामांकन किया। बता दें कि भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 22 मार्च को ऑनलाइन नामांकन कर चुके है। लेकिन आज त्रिवेंद्र सिंह रावत ने व्यक्तिगत रूप से मौजूद होकर अपना नामांकन किया। इस दौरान उनके साथ उनकी दोनों बेटियां, पत्नी और भाजपा कुछ विधायक और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेत्री द्वारा हिमाचल के मंडी से भाजपा प्रत्याशी व बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत पर की गयी अभद्र टिप्पणी को महिलाओं का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि आज फिजिकली नामांकन के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव मैदान में उतरेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों के दिलों में बस चुके हैं। यह चुनाव विकास के मुद्दों का है और चुनाव विकास के मुद्दों पर ही हो रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए दस वर्षों के कार्य को लेकर जनता के बीच जाएंगे। हरिद्वार के विकास को लेकर कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अभी कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। जब कुछ दिखेगा तब इस बारे में बताएंगे। हमारी विचार धारा मुद्दों और भ्रष्टाचार को लेकर लड़ाई है। इसलिए कांग्रेस से हमारी यह लड़ाई है।