
आरोपियों से 16 बाइकें बरामद, एक आरोपी मौके हुआ फरार
आईपीएल में सट्टे के लिए पैसों की जरूरत ने बनाया बाइक चोर
मुकेश वर्मा/ लीना बनौधा
हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो बाइक पर सवार तीन आरोपियों को गिरफ्रतार किया है। जबकि कि एक आरोप मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों से चोरी की 16 बाइके बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने आईपीएल में सट्टा लगाने के लिए पैसों की जरूरत होने के कारण बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उनको जेल भेज दिया।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चन्द्र चन्द्राकर नैथानी ने बताया कि ज्वालापुर क्षेत्र में बढती बाइक चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गयी थी। टीमों को बाइक चोरों की टोह में लगाया गया था। पुलिस ने मुखबिर तंत्रा को भी सक्रिय करते हुए उनको भी बाइक चोरों की तलाश में जोडा गया था। उन्होंने बताया कि रविवार की शाम को रेल चौेकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार पुलिस कर्मियों के साथ लाल पुल के समीप गीता चौेक पर वाहन चैकिंग अभियान में जुटे थे।
इसी दौरान दो बाइकों पर सवार चार युवकों आते देखा गया। जोकि पुलिस की चैकिंग अभियान को देखते हुए बाइके मोड कर वापस भागने का प्रयास करने लगे। जिनके मनसूबों को भांपकर पुलिस ने उनका पीछा कर कुछ ही दूरी पर बाइक सवार तीन युवकों को दबोच लिया। लेकिन एक फरार होने में कामयाब रहा। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वह चोरी की बाइकों पर थे। इसलिए पुलिस को देखकर घबरा गये और वापस भागते हुए पकड़े गये।
पुलिस तीनों आरोपियों को पकड़ कर कोतवाली लेकर पहुंची। जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम वकुल पुत्र राकेश, अमन पुत्र पप्पू निवासीगण ग्राम महेश्वरी भगवानपुर हरिद्वार, एक बाल अपचारी और फरार साथी का नाम चिंटू उर्फ राजत पुत्र हरिशरण निवासी मण्डाखेड़ा लक्सर हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि वह बाइक चोरी करते है। उनके पास मौजूद बाइकों में एक बाइक आर्यनगर और दूसरी बकरा मार्किट से चोरी करना बताया है। इसके अलावा आरोपियों की निशानदेही से पुलिस ने 14 ओर चोरी की बाइके बरामद की है। जिनमें छह बाइके ज्वालापुर, रानीपुर, कनखल और भगवानपुर थाना क्षेत्रा से चोरी की गयी है। जबकि आठ बाइकें की जानकारी जुटाई जा रही है।
आरोपियों ने आईपीएल में सट्टा लगाने के लिए पैसों की जरूरत पड़ने पर बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों को मेडिकल के पश्चात न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उनको जेल भेज दिया।