♦08 बाइके सिडकुल थाना क्षेत्र से की चोरी, 06 बाइकों की जुटाई जा रही जानकारी
♦आरोपियों में दो पर एक दर्जन से अधिक और दो पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमें हैं दर्ज
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र से बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी की 14 बाइके बरामद की है। जिनमें 08 बाइके सिडकुल थाना क्षेत्र से चोरी की गयी थी, जबकि 06 बाइकों के सम्बंध में पुलिस आरोपियों से जानकारी जुटाई जा रही हैं कि उन्होंने कहा से चोरी की थी। आरोपियों में दो पर एक दर्जन से अधिक और दो पर आधा दर्जन से अधिक सिडकुल थाने में मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए उनसे पूछताछ कर रही है। बाइक चोरी गिरोह का खुलासा एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बुधवार को सिडकुल थाना परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान किया।
उन्होंने बताया कि सिडकुल थाना क्षेत्र से कुछ समय से लगातार बाइक चोरी की घटनाए प्रकाश में आ रही थी। जिसको गम्भीरता से लेते हुए उनके द्वारा अधीनस्थों को जल्द बाइक चोरी की घटनाओं को खुलासा करते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये थे। जिसके क्रम में बाइक चोरों को दबोचने के लिए पुलिस टीम गठित करते हुए उनकी तलाश शुरू की गई। बीती देर शाम पुलिस की एक टीम सिडकुल थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान पर थी।
एसएसपी ने बताया कि इसी दौरान बाइक सवार दो संदिग्धों को पुलिस ने रोककर बाइक के कागजात के सम्बंध में जानकारी मागी गयी। लेकिन संदिग्ध बाइक के सम्बंध में कोई कागजात नहीं दिखा सके और ना ही बाइक को लेकर को सकरात्मक जानकारी दे सके। जिनपर शक होने पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम सौरभ पुत्र पप्पू निवासी बहादराबाद हरिद्वार और संजय पुत्र काशीराम निवासी सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि उनके पास जो बाइक हैं वह चोरी की है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि उनके दो अन्य साथी भी बाइक चोरी की घटनाओं में शामिल हैं जोकि मौजूदा वक्त में पेंटागन मॉल के पीछे स्थित टीन शेड के पीछे चोरी कर रखी गई बाइकों की देखरेख कर रहे है। इस जानकारी पर पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर छापा मारकर मौके से 13 बाइकों को बरामद करते हुए दो ओर आरोपियों सुनील कुमार पुत्र करण सिंह निवासी ग्राम रामपुर कोतवाली देहात बिजनौर और अक्षय पुत्र लालू निवासी टांटा भागमल लक्सर हरिद्वार को दबोच लिया।
कप्तान ने बताया कि जब आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगाला गया तो हैरान रह गयी। आरोपी अक्षय पर 19 मुकदमें, आरोपी सौरभ पर 15 मुकदमें, आरोपी संजय पर 09 मुकदमें और सुनील पर 08 मुकदमें सिडकुल थाने में दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनसे पुलिस पूछताछ कर इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि उनके द्वारा चोरी की कितनी बाइकों को कहा कहा बेचा गया है।
