
ऋषिकुल पुल के पास से कांवड़िया भेषधारी लूटेरा दबोचा
तमंचे की नोक पर 26 जून को दो बदमाशों ने बाइक थी लूटी
कोतवाली नगर पुलिस ने लूटेरे से किया एक चाकू बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर क्षेत्र से पुलिस ने कांवड़िये भेषधारी लूटेरे को हरियाणा से लूटी गई बाइक के साथ गिरफ्तार किया हैं। जिसके बाद से पुलिस ने एक चाकू बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। बताया जा रहा हैं कि 26 जून को दो बदमाशों ने तमंचे की नोक पर गुरूग्राम क्षेत्र से बाइक लूट की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के सम्बंध में सम्बंधित थाने मंे अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है।
कोतवाली नगर हरिद्वार एसएसआई मुकेश थलेड़ी ने बताया कि बीती रात को पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान ऋषिकुल पुल से विकास कॉलोनी जाने वाले मार्ग पर बिना साईलेंसर व बिना नम्बर प्लेट की बाइक सवार कांवडिये की भेषभूषा सवार को संदिग्धता के आधार पर रोका गया। जिससे बाइक के सम्बंध में कागजात दिखाने को बोला गया। लेकिन कांवडियें भेषभूषा वाले संदिग्ध ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से एक चाकू बरामद किया। पुलिस आरोपी को कोतवाली लेकर पहुंची।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम आयुष पुत्र मालचंद निवासी सैक्टर-9 गुरूग्राम हरियाणा बताया। पुलिस ने बाइक की चैसिस नम्बर से बाइक स्वामी की जानकारी हासिल कर उससे सम्पर्क किया गया। पीडित बाइक स्वामी ने पुलिस को जानकारी दी कि 26 जून की रात को उसके छोटे भाई से दो बदमाशों ने तमंचे की नोक पर द्वारिका एक्सप्रेस रोड़ गुरूग्राम में फ्लाईओवर से बाइक लूटी गयी है। जिसके सम्बंध में सम्बंधित थाने में अज्ञात बाइक लूटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं मंे मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।