आरोपियों से झपटा गया मोबाइल व बाइक बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने सूचना के आधार पर महिला से मोबाइल झपटने वाले बाइक सवार तीन मोबाइल झपटमारों को दबोचा है। जिनके पास से महिला से झपटा गया एक मोबाइल व वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
सिडकुल थाना एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने महिला से मोबाइल झपट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये थे। पीडिता ने बाइक सवार अज्ञात तीन बदमाशों के खिलाफ सिडकुल थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज करायी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए बाइक सवारो की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने झपटमारों को दबोचने के लिए मुखबिरों की भी मदद ली गयी। पुलिस बाइक सवार झपटमारों की तलाश में जुटी थी।
इसी दौरान सूचना पर पुलिस ने महिला से मोबाइल झपटने वाले बाइक सवार तीनों बदमाशों को दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस ने महिला से झपटा गया मोबाइल बरामद किया। पूछताछ के दौरान आरोपियो ने अपना नाम रोहित कुमार पुत्र तिलक राज, गलोब पुत्र बालकृष्ण और अक्षय पुत्र धूम सिंह निवासीगण सेक्टर-1 टिबड़ी कोतवाली रानीपुर हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
