सिड़कुल पुलिस ने घायल को भेजा हॉस्पिटल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एक युवक ने अपने उपर भूत—प्रेत का साया होने के शक पर अपने गले में ब्लेड मार मारकर लहुलुहान कर लिया। घटना से घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए घायल को उपचार के लिए हॉस्पिटल भिजवाया। पुलिस के मुताबिक परिजनों ने बताया कि कुछ दिनों से युवक अजीबों—गरीब हरकत कर रहा था।
सिड़कुल थाना एसएसआई सदाब अली ने बताया कि बुधवार को सूचना मिली कि मुल्की नगर सिड़कुल में एक युवक ने अपने गले में ब्लेड मार लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पूछताछ के दौरान परिजनों ने बताया कि युवक कुछ दिनों से अजीबो—गरीब हरकत करते हुए बोल रहा हैं कि उसपर भूत—प्रेत का साया है। जिसको लेकर आज उसने अपने गले में ब्लेड मार लिया। पुलिस ने घायल युवक को 108 एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसको भर्ती करते हुए उपचार शुरू कर दिया।
