डीएम नें एसडीएम हरिद्वार को सौपी जांच
लीना बनौधा
हरिद्वार। हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ज्वालापुुर क्षेत्रान्तर्गत जर्सकंट्री के निकट स्थित पेट्रोल पम्प के बराबर में 30 जनवरी 21 को भूमिगत गैस पाईपलाईन में धमाका होने की सूचना एवं इससे पूर्व भी मध्य हरिद्वार स्थित भूमिगत गैस पाईपलाईन में आग लगने की घटना घटित हो चुकी है। घटना को अत्यन्त गंभीर मानते हुए जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने उक्त घटनाओं की मजिस्ट्रीयल जाॅच हेतु उप जिलाधिकारी हरिद्वार को जांच अधिकारी नामित किया है। उपजिलाधिकारी हरिद्वार को सभी तथ्यों की जाँचकर विस्तृत जाँच आख्या एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध् कराने निर्देश दिये गये हैं। जाँच अधिकारी अपनी जाँच आख्या मे यह भी स्पष्ट रूप से इंगित करेंगे कि इस सम्बन्ध् में किस स्तर पर लापरवाही हुई है, ताकि सम्बन्ध्ति के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी जा सकें।
