चोरी का माल, हजारों की नगदी व बाइक बरामद
नशे की लत को पूरा करने के लिए करते थे चोरी
एक आरोपी पूर्व में भी जा चुका हैं चोरी के मामले में जेल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रानीपुर पुलिस ने भेल क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा करते हुए बाइक सवार तीन आरोपियों को गिरफ्रतार किया है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी का माल सहित चालीस हजार की नगदी बरामद की है। एक आरोपी पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी करने की बात कबूली है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
कोतवाली रानीपुर कुंदन सिंह राणा ने बताया कि 25 जुलाई को विवेक यादव पुत्र राजेश कुमार यादव निवासी सेक्टर-5 बी भेल रानीपुर हरिद्वार ने तहरीर देते हुए शिकायत की थी कि उसके मकान का ताला तोड कर अज्ञात चोर लैपटाॅप, दीवार घडी, जूसर मिक्सर, प्रेस, पैन कार्ड और क्रेडिट कार्ड चोरी कर ले गये है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
पुलिस चोरों की तलाश में जुटी ही थी कि 26 जुलाई की शाम को मुखबिर से सूचना मिली कि भेल क्षेत्र स्थित मकान में हुई चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी बाइक पर भेल मटेरियल गेट के पास देखे गये है। सूचना पर पुलिस ने बिना वक्त गवांये बाइक सवार तीनों को दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस ने प्लास्टिक के कट्टे से मकान में हुई चोरी का माल और एक आरोपी के पास से चालीस हजार की नगदी बरामद की है।
पुलिस आरोपियों को पकड़ कर कोतवाली रानीपुर ले आयी। जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम लविश पुत्र किशोर निवासी वाटर वक्र्स काॅलोनी रानीपुर हरिद्वार, मनीष कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी संजय नगर टिबडी रानीपुर हरिद्वार और अभय निवासी वाटर वक्र्स काॅलोनी रानीपुर हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि उन्होंने बाइक पर धुमते हुए सेक्टर-5 में एक मकान में ताला लटका हुआ देखा। जिसपर उन्होेंने 3-4 दिन पूर्व शाम को मकान का ताला तोड कर पुलिस द्वारा बरामद किया गया माल चोरी कर लिया था।
लेकिन एक लैपटाॅप उन्होंने राह चलते किसी को 42 हजार रूपये के बेच दिया। जिसमें से दो हजार रूपये उन्होंने खाने-पीने में खर्च कर दिये। आरोपियों ने बताया कि वह नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते है। आरोपी लविश ने बताया कि उसने पहले भी भेल स्थित मकान से 12 लाख की चोरी की थी, लेकिन पकडा गया और जेल गया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
