
घटना की अधिकारिक पुष्टि नहीं, पुलिस ने मामला संज्ञान में होने से इंकार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। भेल सहित आसपास के इलाकों में गुलदार की दहशत का माहौल अभी भी बरकरार है। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल कार्यालय के सामने झुग्गी झोपडी में रहने वाली एक महिला बीती शाम शौच के बाद से लापता है। जिसको लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हैं कि महिला को गुलदार ले गया। लेकिन इस मामले की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस ऐसे किसी मामले की जानकारी न होने की बात कही रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भेल क्षेत्र स्थित केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सामने झुग्गी झोपडी निवासी एक महिला के बीती शाम शौच के दौरान गायब हो गयी। महिला के घर न पहुंचने पर परिजन महिला की तलाश में जुटे है। जिसको लेकर क्षेत्रा में चर्चाओं का बाजार गर्म हैं कि महिला को गुलदार उठा कर ले गया। लेकिन घटना की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी। कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक श्ंकर सिंह बिष्ट के अनुसार अगर गुलदार महिला को उठाकर ले गया होता तो परिजन पुलिस से शिकायत करते और यदि लापता हो जाती तो उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराने थाने पहुंचते। लेकिन ऐसी कोई शिकायत पुलिस को अभी तक नहीं मिली है। जब तक परिजनों द्वारा शिकायत नहीं की जाती तब तक कुछ कहना मुश्किल है।