
भगत सिंह चौक से प्रेमनगर घाट तक निकाला केण्डल मार्च
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। भारत आर्मी संगठन से जुडे बच्चों ने जम्मू पुलवामा में आतंकवादी आत्मघाती हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए शाम को एक केण्डल मार्च भगत सिंह चौक से निकाला, जोकि चन्द्राचार्य चौक होते हुए प्रेमनगर आश्रम पर सम्पन्न हुआ। जहां पर बच्चों ने शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। बताते दे कि पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए हर राजनीतिक दल, व्यापारी, चिकित्सक, समाजिक संगठन, छात्र, पत्रकार, युवा सहित अन्य का तांता लगा हुआ है। देश का हर कोई अपने-अपने तरिके से शहीदों को नमन करते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। इतना ही नहीं इस घटना को लेकर देश के भीतर पाकिस्तान के खिलाफ भारी आक्रोश देखा जा रहा है। और उसके खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान का पूतला भी फूंका जा रहा है। इसी कड़ी में भारत आर्मी संगठन से जुडे बच्चों ने भी अपने तरिके से शहीदों को नमन करते हुए भगत सिंह चौक से एक केण्डल मार्च निकाला जोकि चन्द्राचार्य चौक से होते हुए प्रेमनगर घाट पर सम्पन्न हुआ। जहां पर बच्चों ने केण्डल लगाकर शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने वालों में वरूण मिश्रा, दीपाशुं, रिताशु, अरूण, अमन, सुरेश, विरेश, मुकेश, नामेश, सुखविन्दर, महेश, नानू, सुभाष, लखन, पुनीत, संजय, अशोक आदि बच्चे शामिल थे।