
*देवर को ठिकाने लगाने के लिए अपने प्रेमी को दी थी पांच लाख की सुपारी
*प्रेमी ने अपने मित्र के साथ मिलकर की साजिश के तहत नीटू को लगाया था ठिकाने
*हत्यारोपी की निशानदेही से हत्या में इस्तेमाल गडसा, मृतक की विक्की, मोबाइल बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने नीटू की हत्या का खुलासा करते हुए उसकी भाभी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। देवर की हिस्से की जमीन हथियाने के लिए अपने प्रेमी को पांच लाख की सुपारी देकर महिला ने करायी थी नीटू की हत्या। पुलिस ने हत्यारोपी महिला के प्रेमी की निशानदेही से हत्या में इस्तेमाल हथियार गंडसा, विक्की, मृतक का मोबाइल फोन और बाइक बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि पुलिस ने 18 जुलाई को सूचना पर थाना सिडकुल क्षेत्र में डालूवाला मजबता की सड़क किनारे पड़े एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया था। जिसकी पहचान नीटू पुत्र भूरी सिंह निवासी ग्राम खालाटीरा थाना सिडकुल के तौर पर हुई थी। घटना के सम्बंध में मृतक नीटू के भाई राकेश जोकि हैदराबाद में काम करने के लिए गया हुआ था, ने 20 जुलाई को थाने में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
उन्होंने बताया कि घटना के सम्बंध में एसएसपी के निर्देश पर हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम हत्यारे तक पहुंचने के लिए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और मुखबिरों की मदद ली गई। इसी दौरान पुलिस को घटना के सम्बंध में अहम सुराग हाथ लगे। मुखबिर से जानकारी लगी कि घटना के बाद से हजारा ग्रांट से दो व्यक्ति छोटा और अकबर गांव से गायब है। इस जानकारी पर पुलिस टीम दोनों की तलाश में जुट गयी।
एसएचओ ने बताया कि पुलिस टीम को धनौरी रोड की ओर से हजारा ग्रांट गांव की तरफ आते बाइक सवार दो संदिग्ध देखे गये। जिनको पुलिस ने रोककर उनकी जानकारी ली तो बाइक सवारों ने अपना नाम छोटा पुत्र सहीद और अकबर पुत्र निन्ना निवासीगण हजाराग्रांट बताया। जिसपर पुलिस टीम ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। पूछताछ के दौरान छोटा ने नीटू की हत्या करना स्वीकार करते हुए खुलासा किया कि नीटू की भाभी सोनिया से उसकी दो वर्ष पूर्व दोस्ती हुई थी। जोकि प्यार में बदल गयी। इसी दौरान सोनिया का पति राकेश अपने हिस्से की जमीन बेच कर अपनी पत्नी के साथ काम करने के लिए हैदराबाद चला गया।
उन्होंने बताया कि नीटू की भाभी सोनिया अपने देवर के हिस्से की जमीन हथियाना चाहती थी। इसलिए सोनिया ने उसको नीटू की हत्या के लिए पांच लाख की सुपारी दी थी। साथ ही भरोसा दिलाया था कि नीटू की मौत के बाद वह दोबारा गांव में आकर रहने लगेगी और दोनों फिर मिलने लगेगे। सोनिया के इस भरोसे पर छोटा ने अपने साथी अकबर को नीटू की हत्या के बदले पांच लाख का आधा हिस्सा देने की बात कही।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि छोटा के अनुसार अकबर ढाई लाख के लालच में आ गया और साजिश के तहत नीटू को बुला कर उसकी गडसे से सिर पर वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपियों की निशानदेही से हत्या में इस्तेमाल हथियार, मृतक की विक्की, मोबाइल और हत्या में इस्तेमाल बाइक बरामद कर ली।