कारोबारी के पिता ने की भाजपा नेता समेत चांर की शिकायत
भाजपा नेता ने भी लगाया सर्राफा कारोबारी पर मारपीट का आरोप
पुलिस ने किया दोनों की शिकायत पर क्रास मुकदमा, जांच शुरू
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। भाजपा नेता पर सर्राफा व्यापारी को अपनी दुकान पर बुलाकर अपने साथियों के साथ मिलकर जमकर पीटने का आरोप है। पीडित कारोबारी के पिता की ओर से भाजपा नेता समेत चार के खिलाफ गाली गलोच व मारपीट करते हुए धमकी देने की कोतवाली ज्वालापुर में शिकायत की है। वहीं भाजपा नेता ने भी सर्राफा कारोबारी पर दुकान का शीशा तोड कर गाली गलोच व मारपीट करते हुए सिर पर रोड मारकर धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने दोनों की तहरीर पर क्रास मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय मल्होत्रा पुत्र अजय कुमार मल्होत्रा निवासी सी-13 शास्त्री नगर ज्वालापुर का सर्राफा का कारोबार हैं और साथ ही कमेटी भी चलता है। बताया जा रहा हैं कि भाजपा नेता बसंत अरोडा पुत्र स्व. रमेश चंद अरोडा निवासी बी-6/2 राजनगर काॅलोनी ज्वालापुर ने सर्राफा कारोबारी के यहां पर एक कमेटी डाली थी। कमेटी को समाप्त हो गयी, लेकिन भाजपा नेता बंसत अरोडा पर कमेटी के सात लाख शेष रह गये।
आरोप हैं कि इसी बीच भाजपा नेता बंसत अरोडा ने सर्राफा कारोबारी विजय मल्होत्रा से तीन लाख से अधिक के जेवर उधार लिये।। जिसके पैसे बाद में देने के लिए बोला। लेकिन निर्धारित समय बीत जाने के बाद भाजपा नेता ने कोई पैसा सर्राफा कारोबारी को नहीं दिया।
बताया जा रहा हैं कि जब सर्राफा कारोबारी ने भाजपा नेता को फोन कर पैसों का तकाजा किया। भाजपा नेता ने सर्राफा कारोबारी को 09 अक्टूबर की रात को दुकान पर पैसे लेने के लिए बुलाया था। आरोप हैं कि जब सर्राफा कारोबारी पैसे लेने पहुंचा तो वहां पर पहले से मौजूद विष्णु अरोडा निवासी खन्ना नगर ज्वालापुर, विक्की निवासी रानीपुर मोड और एक अन्य के साथ मिलकर भाजपा नेता बंसत अरोडा ने सर्राफा कारोबारी के साथ गाली गलोच करते हुए मारपीट करते हुए धमकी दी।
घटना के सम्बंध् में सर्राफा कारोबारी के पिता अजय कुमार मल्होत्रा की ओर से कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देते हुए भाजपा नेता बसन्त अरोडा, विष्णु अरोडा, विक्की और एक अन्य के खिलाफ गाली गलोच करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी की शिकायत की है।
वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता बसन्त अरोडा ने भी सर्राफा कारोबारी विजय मल्होत्रा पर गाली गलोच करते हुए मारपीट का दुकान का शीशा तोडने और सिर पर रोड मार कर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रास मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
