
मोदी सरकार पार्ट टू के 1 वर्ष पूर्ण होने पर
लीना बनौधा
हरिद्वार। जिला कार्यालय भाजपा हरिद्वार में वैश्विक महामारी कोरोना-19 से बचाव एवं मोदी सरकार पार्ट टू के 1 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा महिला कार्यकर्ताओं प्रीति गुप्ता, सावित्री, मंगला, हेमलता चौधरी एवं गुंजन दुबे के द्वारा जिला कार्यालय पर सैनिटाइजिंग मशीन लगवाई गई। जिसका प्रारंभ जिलाध्यक्ष डाॅक्टर जयपाल सिंह चौहान एवं रानीपुर के विधायक आदेश चौहान ने संयुक्त रूप से हाथों को सैनिटाइज कर किया। उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी पहल है, हाथों को सैनिटाइज करना, मास्क लगाना तथा 2 गज की दूरी बनाना, इन बातों को हम सबको अनिवार्य रूप से ध्यान रखना होगा। शासन-प्रशासन तथा सरकार के सभी दिशा निर्देशों को पूर्ण रूप से पालन करते हुए, इस वैश्विक बीमारी को हराना होगा, तभी हम इस से बच सकते हैं। उन्होंने जिले में जरूरतमंदों के लिए हो रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हमारे जिलापदाधिकारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता तथा सभी मंडल अध्यक्ष दिन रात पूरे निष्ठा भाव से जरूरतमंदों की सेवा कार्य करने में लगे हैं और निरंतर जरूरतमंदों को मदद पहुंचा रहे हैं। इस अवसर पर कंट्रोल रूम प्रभारी लव शर्मा, पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष नरेश शर्मा ,जिला सोशल मीडिया प्रभारी मोहित वर्मा, नागेंद्र राणा, राजन खन्ना, विपिन शर्मा, आलोक चौहान उपस्थित रहे।