
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव आशीष गोस्वामी ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि आज देश में भाजपा की मजबूत सरकार होने के बावजूद भी देशभर में फंसे परेशान मजबूर और लाचार मजदूरों और छात्रों से हमारे देश की सरकार ट्रेन का किराया वसूल रही है। ट्रेन में स्लीपर क्लास के किराए से 50 अधिक लिए जा रहे हैं वह बात अलग है कि इस सरकार ने फ्री में विदेशों से लोगों को जहाजों में लाने का काम किया है, लगता है पीएम केयर फंड अमीरों और पूंजीपतियों के लिए ही बना है। कोरोना से तमाम दुनिया प्रभावित हुई मगर भूखा प्यासा बेहाल उत्पीड़ित जनसमुदाय भारत की सड़कों पर ही दिखाई दिया, यदि भूखमरी के शिकार घर लौटने को मोहताज गरीब मजदूरों छात्रों से भी पैसा वसूलना है तो पीएम केयर्स क्या केवल मशरूम खाने के लिए ही बनाया गया है। उन्होंने कहा कि देश की सरकार ने केंद्र के 50 लाख कर्मचारियों और 61लाख पेंशन धारियों का भत्ता रोक दिया है लेकिन 20,000 करोड़ का सपनों का महल बनाने का प्रोजेक्ट नहीं रोका गया। सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत सरकार एक नया संसद भवन एक नया आवासीय परिसर बनाकर उसका पुनर्विकास करने जा रही है, क्या इस कोरोना काल में हम पूछना चाहते हैं कि देश के प्रधनमंत्री जी से क्या यह बनाना उचित है, जब हमारे देश का मजदूर वर्ग गरीब वर्ग मध्यम वर्गीय वर्ग परेशान है, उसे रोजी-रोटी के लाले पड़े हुए हैं। आज गरीब मजदूर किसान सब परेशान है इस को रोना काल में 2 जून की रोटी खाने के लाले पड़ गए हैं। जनधन खातों के माध्यम से आपने जिन लोगों को सहायता दी क्या देश के 135 करोड़ भारतवासियों का जनधन खाता नहीं है? उस मध्यम वर्गीय का क्या होगा? अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमति सोनिया गांधी ने ऐलान कर दिया है कि देशभर में फंसे मजदूरों के घर वापस जाने के लिए रेल यात्रा का खर्च कांग्रेस उठाएगी। हमं सोनिया गांधी जी को साधुवाद देना चाहते है। इस संकट की घड़ी में कांग्रेस ही उन गरीबों के साथ आ करके खड़ी हुई जो अपने घर पर आने को परेशान है मजदूर सोच रहा है कोरोना काल में ना जाने क्या हो जाएगा?