लीना बनौधा
हरिद्वार। बीएचईएल हरिद्वार में भी 75वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी ने ध्वजारोहण कर सीआईएसएफ द्वारा प्रस्तुत गार्ड आफ आनर का निरीक्षण किया तथा भारतीयता के प्रतीक तिरंगे को नमन किया।
इस मौके पर संजय गुलाटी ने कहा कि परिर्वतन के वर्तमान दौर में देश का शीर्ष नेतृत्व ऊर्जा पर विशेष ध्यान केन्द्रित कर रहा है, ऐसे में बीएचईएल राष्ट्र के प्रति वचनबद्वता दर्शाते हुए देश की प्रगति हेतु कृतसंकल्प है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच भी बीएचईएल हरिद्वार ने अपने औद्यौगिक तथा सामाजिक दायित्वों को बखूबी निभाया है। इस अवसर पर कोरोना वारियर्स तथा अपने क्षेत्रा में उल्लेखनीय कार्य करने वाले सीआईएसएफ कर्मियों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बीएचईएल लेडीज क्लब की संरक्षिका श्रीमती रश्मि गुलाटी ने जब अनेकता में एकता के प्रतीक तिरंगे गुब्बारों को आकाश में छोड़ा तो सारा स्टेडियम भारत माता के जयघोष से गूंज उठा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ। इस अवसर पर अनेक महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी तथा यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
सरकार स्वास्थ्य विभाग के 20 हजार कार्मिकों को करेगी सम्मानितः डाॅ. धन सिंह
