
कप्तान ने किया शंकराचार्य चौक पर कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत
टीम के साथ मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिये दिशा निर्देश
व्यापारियों से मेले को सकुशल सम्पन्न कराने में की सहयोग की अपील
मेला क्षेत्र में फैले अतिक्रमण पर जताई नाराजगी, अधीनस्थों को दिये निर्देश
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। तीर्थनगरी में कांवड मेले में करोड़ों कांवड़ियों की भीड़ उमड़ने को देखते हुए शासन-प्रशासन पूरी तरह सतर्क व गम्भीर है। कांवड मेला का 04 जुलाई से विधिवत श्रीगणेश हो चुका हैं। लाखों की संख्या में कांवडियों का अगमन हरिद्वार हो रहा है। जिसके मद्देनजर डीएम व एसएसपी लगातार मेला क्षेत्र का भ्रमण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए जोनल व सेक्टर प्रभारियों को निर्देश दे रहे है। इसी क्रम में एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने अपनी टीम के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए कांवड मेला क्षेत्र का भ्रमण किया।

एसएसपी अजय सिंह ने बुधवार को हरकी पैड़ी, भागीरथ पुल, घंटाघर, मालवीय द्वीप पंतद्वीप पार्किंग, कांगडा घाट सहित आसपास के क्षेत्र का भ्रमण करते हुए सड़कों व घाटों पर फैले अतिक्रमण को हटवाते हुए अतिक्रमणकारियों को चेताया गया। कप्तान ने अतिक्रमण के सम्बंध में अपने अधिनस्थों को दिशा निर्देश देते हुए किसी भी कीमत पर अतिक्रमण ना होने के निर्देश दिये है। जिस तेजी से हरिद्वार में कांवडियों का गंगा जल लेने के लिए आगमन हो रहा है। उसको देखते हुए अतिक्रमण व्यवस्थाओं के लिए चुनौती है। इसलिए भीडभाड़ वाले स्थानों पर कांवड़ियों व आम नागरिकों के आवागमन में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो, इसलिए क्षेत्र में होने वाले अतिक्रमण को सख्ती से हटवाया जाए।

एसएसपी अजय सिंह ने कांवड़ियों के दबाव वाले क्षेत्रों में जोनल व सेक्टर प्रभारियों को व्यवस्थाओं के सम्बंध में भीड़ को देखते हुए अपने विवेकानुसार निर्णय लेने के निर्देश भी दिये है। लेकिन किसी भी प्रकार की कोई परेशानी कांवडियों व आम नागरिक को ना होने पाये, इस बात की भी हिदायत अधीनस्थों को दी गयी है। कांवड़ मेले में कांवडियों समेत आम नागरिकों के साथ मधुर व मित्रवत व्यवहार अपनाने के निर्देश दिये है। साथ व्यापारियों के साथ भी समन्वय स्थापित करते हुए कांवड मेले को सकुशल सम्पन्न कराने को कहा गया है।
कप्तान ने व्यापार मण्डल पदाधिकारियों व व्यापारियों से भी अनुरोध किया हैं कि वह कांवड मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन का सहयोग करें। यदि मेले में तैनात किसी पुलिस अधिकारी व कर्मी से कोई शिकायत हैं तो उससे उलझे ना बल्कि उच्चाधिकारियों से सम्पर्क कर अपनी परेशानियों को शेयर करें। ताकि होने वाली दिक्कत को समय रहते सुलझाया जा सकें। लेकिन आपस में टकराव की स्थिति को पैदा ना होने देें।
एसएसपी अजय सिंह ने शंकरचार्य चौक पर कांवडियों पर पुष्पवर्षा करते हुए उनका जोदार स्वागत किया। पुलिस प्रशासन के इस तरह स्वागत को देखते हुए कांवडियें भाव विभोर होकर बोले बम बम का नारे लगाते हुए पुलिस प्रशासन के व्यवहार की काफी तारीफ करते हुए कांवड मेले में की गई व्यवस्थाओं को सराहया। इसके पश्चात एसएसपी ने बैरागी कैम्प पार्किग स्थल का निरीक्षण करते हुए वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए जोनल व सेक्टर प्रभारियों को व्यवस्थाओं के सम्बंध में दिशा निर्देश देते हुए होने वाली परेशानियों की भी जानकारी हासिल की।