
मालिकों ने की अवैध वसूली की नगर मजिस्ट्रेट से शिकायत
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बैटरी रिक्शा चालकों से भीमगोडा बेरियर पर अवैध वसूली व उत्पीड़न करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकों लेकर बैटरी रिक्शा मलिकों ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी दी हैं कि अगर बैटरी रिक्शा चालकों से अवैध वसूली व उत्पीड़न नहीं रूका तो नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठेगे। बैटरी रिक्शा मालिक अकाश कुमार ने प्रेस को जारी बयान में आरोप लगाया हैं कि भीमगोडा बेरियर पर बैटरी रिक्शा स्टैण्ड बना हुआ है। जहां पर बैटरी रिक्शा चालकों से रोजाना अवैध वसूली करते हुए 30 रूपये रोज और 300 रूपये प्रति माह पुलिस के नाम से वसूले जा रहे है। जोकि पूरी तरह गलत हैं यदि चालक द्वारा उनके द्वारा की जा रही वसूली का विरोध करते हुए तो चालकों के साथ मारपीट व गाली गलौच की जा रही है। जिसकी शिकायत नगर मजिस्ट्रेट को भी की गयी है। जिसपर अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। बैटरी रिक्शा मालिकों ने कहा हैं कि अगर बैटरी रिक्शा चालकों से अवैध वसूली नहीं रूकी तो बैटरी मालिक अपने चालकों के साथ नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय मे बाहर भूख हड़ताल पर बैठेगेें।