
मायापुर व सिड़कुल की दमकल की गाडियों ने आग पर पाया काबू
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र स्थित बत्रा फूड प्रोडक्ट दुकान में तड़के शार्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गयी। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर पुलिस व मायापुर और सिड़कुल दमकल विभाग की कई गाडियों ने मौके पर पहुंचकर घण्टों की मशकत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि आग की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। घटना में लाखों के नुकसान की बात कही जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की तडके करीब 4 बजे मौहल्ला तेलियान कटहरा बाजार ज्वालापुर में बत्रा फूड प्रोडक्ट फर्म में अचानक आग लग गयी। जिसकी जानकारी आसपास के लोगों को लगते ही उन्होंने शोर मचाते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मायापुर दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी। सूचना पर मायापुर से दमकल की गाडी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
लेकिन आग की भीषणता और आबादी को क्षेत्र को देखते हुए तत्काल सिड़कुल से दमकल की ओर गाडियों को मौके पर बुलाया गया। आग की घटना की जानकारी लगते ही देखते ही देखते मौके पर आसपास के लोगों की भीड जमा हो गयी। घटना की जानकारी फर्म स्वामी रमित बत्रा पुत्र स्व. मनोहर लाल बत्रा को दी गयी। सूचना पर फर्म स्वामी मौके पर पहुंचे। दमकल विभाग की गाडियों ने घण्टों मशकत के बाद आग पर काबू पाया।
फर्म स्वामी ने आग की घटना में फिलहाल करीब ढाई लाख के नुकसान की बात कही है। लेकिन गनीमत यह रही कि आग की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। प्रथम दृष्ट्या आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक चन्द्र चन्द्राकर नैथानी ने बताया कि तडके बत्रा फूड प्रोडक्ट फर्म में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गयी। दमकल विभाग की गाडियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना कोई जनहानि नहीं हुई हैं और घटना में लाखों के नुकसान की बात कही जा रही है।