
प्रवासियों को सत्यापन के बाद उनके गतंव्यों की ओर किया रवाना
रेलवे स्टेशन पर डीएम, एसएसपी सहित तमाम अधिकारी रहे मौजूद
लीना बनौधा
हरिद्वार। बेंगलूरू श्रमिक स्पेशल ट्रेन गुरूवार को अपने निर्धारित समय से करीब ढाई घण्टे देरी से हद्विार पहुंची। ट्रेन का हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही प्रवासियों का वहां मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने ताली बजाकर स्वागत किया गया। जिसके बाद ट्रेन में सवार 1076 प्रवासियों को जिलाधिकारी, एसएसपी सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में सत्यापन के बाद उनके गृह जनपद की ओर बसों से रवाना कर दिया गया। वहीं जनपद हरिद्वार के प्रवासियों का थर्मल स्क्रीनिंग व सत्यापन के बाद उन्हें घरों की ओर भेजा गया। बताते चले की लाॅकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों को लेकर हरिद्वार पहुंचने वाली बेंगलूरू श्रमिक स्पेशल तीसरी ट्रेन है। इससे पूर्व पूर्ण श्रमिक स्पेशल ट्रेन और सूरत श्रमिक स्पेशल ट्रेन प्रवासियों को लेकर हरिद्वार पहुंच चुकी है। हरिद्वार पहुंचने वाली बेंगलूरू श्रमिक स्पेशल ट्रेन का निर्धारित समय सुबह 8.30 था, लेकिन वह हरिद्वार करीब ढाई घण्टे यानि 11 बजे के आसपास पहुंची। ट्रेन में सवार 1076 प्रवासियों को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचते ही प्रशासनिक अधिकारियों सहित स्वास्थ्य विभाग टीम ने उनका तालियां बजा कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। रेलवे स्टेशन पर प्रवासियों को सोशल डिस्टेसिंग के जरिये उनका सत्यापन कराते हुए उनको भोजन के पैकेट व पानी की बोतल देकर बसों के द्वारा उनके निर्धारित गृह जनपदों की ओर रवाना किया। वहीं हरिद्वार के प्रवासियों का थर्मल स्क्रीनिंग के बाद उनको भोजन व पानी उपलब्ध् कराते हुए उनको भी उनके घरों की ओर रवाना किया गया। जहां पर प्रवासियों को स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन कराने के लिए निर्देशित किया गया है। बेंगलुरू श्रमिक स्पेशल ट्रेन से हरिद्वार के 24, उत्तरकाशी के 76, रूद्रप्रयाग के 100, चमोली 80, देहरादून के 82, पौड़ी के 98, पिथौरागढ के 02, चम्पावत के 03, बागेश्वर के 12, अल्मोडा के 11, नैनीताल के 02, उधमसिंह नगर के 04 और टिहरी के 582 प्रवासी हरिद्वार पहुंचे। पुलिस प्रशासन की ओर से रेलवे स्टेशन मार्ग को पूरी तरह सील किया गया था, जहां से लोगों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध् था। रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग टीम सहित प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सुरक्षा के लिहाज से पीपीइ किट का इस्तेमाल किया गया था। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर डीएम सी रवि शंकर, एसएसपी सेथिंल अबुदेई कृष्णराज एस, सीडीओ विनीत तोमर, जीआरपी एसपी मंजूनाथ टीसी, एडीएम केके मिश्रा, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल, जीआरपी एएसपी मनोज कत्याल, एसडीएम कुसुम चौहान, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, एआरटीओ मनीष कुमार आदि मौजूद थे।