
मृतका बिहार के युवक के साथ लिविंग रिलेशनशीप में रह रही थी
हत्या के बाद युवक फरार, पुलिस युवक की तलाश में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिड़कुल क्षेत्र एक काॅलोनी के एक बंद कमरे से बोरेे में बंधी युवती की लाश मिलने से हड़कम्प मच गया। पुलिस ने घटना की जानकारी आलाधिकारियों को दी। सूचना पर एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ देहात अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई। और घटना के सम्बंध् में सिड़कुल एसओ को दिशा निर्देश दिये। बताया जा रहा हैं कि मृतका मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं, जोकि बिहार के एक युवक के साथ लिविंग रिलेशनशीप में रह रही थी। घटना के बाद से युवक फरार है, जिसपर हत्या का शक जताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर रात सिड़कुल स्थित डेंसो चैक के पास शिव विहार काॅलोनी के कुछ लोगों ने एक बंद कमरे से बदबू आने की जानकारी सिड़कुल पुलिस को दी। सूचना पर सिड़कुल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बंद कमरे का दरवाजा तोड़ कर प्रवेश किया। बताया जा रहा हैं कि पूरा कमरा बंदबू के कारण वहां पर रूक पाना मुश्किल हो रहा था। पुलिस ने कमरे से बोरे में बंधी एक युवती की लाश बरामद की। जिसकी जानकारी सिड़कुल पुलिस ने आलाधिकारियों को दी। सूचना पर एसएसपी सेथिंल अबुदेई कृष्णराज एस, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सदर सुश्री पूर्णिमा गर्ग मौके पर पहुंचे। जिन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई। मृतका की पहचान सोनम पुत्री राकेश उम्र करीब 23 वर्ष निवासी शिवाजी नगर ग्वालियर मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। बताया जा रहा हैं कि मृतका एक युवक रोहित पुत्र नीलेश कुमार निवासी वैशाली विहार के साथ पिछले 4-5 माह से किराये पर लिविंग रिलेशनशीप में रह रही थी। जोकि सिड़कुल स्थित किसी फैक्ट्री में काम करते थे और पिछले दो दिनों से कमरे को बंद देखा जा रहा था। बताया जा रहा हैैं कि युवक रोहित भी दो दिन से ही लापता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर, मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया है। पुलिस फरार युवक की तलाश की जा रही है। प्रथम दृष्ट्या युवती की हत्या में फरार युवक पर शक जताया जा रहा है। फरार युवक की सोनम की मौत की गुत्थी से पर्दा उठा सकता है, पुलिस रोहित की सरगर्मी से तलाश में जुटी है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय के अनुसार बीती देर रात को लोगों की सूचना पर कि बंद कमरे से बदबू आ रही हैं पुलिस ने बंद कमरे को चैक किया गया तो उसमें एक युवती का शव बरामद हुआ है। मृतका के साथ रहने वाला युवक फरार हैं जिसकी तलाश की जा रही है।