■कार चालक ने कूद कर बचाई जान, कार 90 प्रतिशत जल कर हुई राख
■फॉयर ब्रिगेड रूड़की यूनिट ने मौके पर पहुंचकर बामुश्किल पाया काबू
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रूड़की कोतवाली क्षेत्र में सड़क पर दौड़ती बलेनो कार का अचानक टॉयर फटने से कार में आग लग गयी। कार चालक ने समय रहते कूद कर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही फायर यूनिट रूड़की ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग की लपटों में घिरी कार पर हाई प्रेशर वाहन से होजरील फैलाकर पंपिंग कर आग पर बामुश्किल काबू पाया। बताया जा रहा हैं कि कार 90 प्रतिशत जलकर राख हो गयी। कार की स्थिति को देखकर कार चालक ने घटना में अपनी जान बच जाने पर ऊपर वाले का शुक्रिया आदा किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर रात करीब 2.21 मिनट पर सोनाली पुल के उपर रणपुरा जोरासी के पास दौड़ती बलेनो कार कर अचानक टॉयर फटने से संतुलन बिगड़ गया और पुल के किनारे से टकरा कर कार में आग लग गयी। चालक ने अपनी जान बचाने के लिए कार से कूद कर अपनी जान बचाई। कार मंे आग लगने की फायर स्टेशन रुड़की ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाते हुए बामुश्किल आग पर काबू पाया। आग की घटना में कार 90 प्रतिशत जल कर राख हो गयी। फायर ब्रिगेड कर्मियों की सक्रियता से आग को पेट्रोल टैंक से बचा लिया गया, अगर आग पेट्रोल टैंक तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता था।
कार स्वामी कयूम पुत्र मुनिराज निवासी तजलहैडा थाना क्षेत्र छपार जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश ने बताया कि वह कार को स्वयं चला रहे थे और छपार से एकड़ थाना पथरी किसी परिचित के यहां जा रहे थे। इसी दौरान अचानक टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर किनारे पुल से टकराने पर वाहन में आग लग गई। उसने किसी तरह कार से कुदकर अपनी जान बचाई।