तीन युवकों के हरिद्वार आते वक्त हई घटना, दो गम्भीर
आरोपी चालक मौके पर मिनी बस छोड़ कर हुआ फरार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्रान्तर्गत बाईपास मार्ग पर रविवार की रात को बाइक सवार तीन युवकों की सामने से आ रही मिनी बस से भिड़त हो गयी। घटना में बाइक सवार तीनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो युवकों की हालत देखते हुए उनको भर्ती करते हुए पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया। आरोपी चालक बस छोड कर फरार है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात मुजफ्रफरनगर की ओर से बाइक सवार तीन युवक हरिद्वार की ओर आ रहे थे। बताया जा रहा हैं कि जब बाइक सवार तीनों युवक बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित बाईपास पहुंचे तभी सामने से आ रही मिनी बस से सीधे जा भिड़े। घटना में बाइक सवार तीनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद चालक बस छोड कर फरार हो गया। राहगिरों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
बताया जा रहा हैं कि जहां पर चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर शव को मोर्चरी में रखवाते हुए दो अन्य घायलों को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया। चिकित्सकों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान बोना पुत्र सोमपाल उम्र 24 वर्ष रूप में हुई है। जबकि घायलों की पहचान गुरू दयाल पुत्र शिवराम और सुमित पुत्र सुखबीर निवासीगण पुरकाजी मुजफ्रफरनगर यूपी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचित कर दिया। सूचना पर हरिद्वार पहुंचे परिजनों को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके सुपूर्द कर दिया। पुलिस ने मिनी बस को अपने कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
बहादराबाद एसओ रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि बाईपास मार्ग पर बीती रात बाइक सवारों और मिनी बस की भिडत में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि उसके दो साथी गम्भीर घायल हो गये। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया। आरोपी चालक मौके पर बस छोड कर फरार हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
