
प्रबंधक सहित तीन लोग ठेकों से कलेक्शन कर लौटे थे कार्यालय
घात लगाकर बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, वारदात कैमरों में हुई कैद
लूट के खुलासे के लिए एसएसपी ने किया 5 टीमों का गठन
मुकेश वर्मा/ लीना बनौधा
हरिद्वार। शराब कारोबारी के प्रबंधक सहित तीन लोगों से हथियारबंद तीन बदमाश कार्यालय के बाहर फायरिंग करते तीन ठेकों की 22 लाख की कलेक्शन लूटकर फरार हो गयेे। घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। बताया जा रहा हैं कि फायरिग में दो लोग घायल हो गये। जिनको उपचार के लिए निजी हाॅस्पिटल ले जाया गया। जोकि खतरे से बाहर बताये जा रहे है। सूचना पर एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ सिटी सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। आलाधिकारियों ने घटना की जानकारी ली, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फूटेजों को खंगाला गया। जिसमें वारदात को अंजाम देते हुए तीन बदमाश नजर आ रहे है। एसएसपी ने अधिनस्थों को तत्काल बदमाशों की गिरफ्रतारी के निर्देश दिये गये है। पुलिस ने लूटेरों को दबोचने के लिए पांच टीमे गठित की गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शराब कारोबारी सागर जयसवाल का प्रबंधक गायापाल सिंह, कर्मचारी संजय कारोबारी के रिश्तेदार अनंत जयसवाल तीन ठेकों से कलेक्शन कर रविवार की रात को बुलेरो कार से कनखल थाना अंतर्गत शक्ति नगर कार्यालय पहुंचे, जहां पहले से ही घात लगाए बैठे बदमाशों ने कार से निकलते ही मैनेजर व कर्मचारी पर गोली चला कर हमला कर दिया, अचानक हुए हमले से वह कुछ समझ पाते घबराकर अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागे, बदमाश कार में रखे नोटों से भरे बैग को उठाकर बुलेट मोटरसाइकिल से फरार हो गए। गोली लगने से मैनेजर व कर्मचारी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर कनखल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जानकारी और आला अधिकारियों को जानकारी दी। लाखों की लूट की सूचना पर एसएसपी सेंथिल अबुदेई कृष्णराज एस, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी पूर्णिमा गर्ग ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और घटना की जानकारी ली। पुलिस के मुताबिक बदमाश 22 लाख की नकदी लूट कर फरार हुए है, बदमाशों को पकड़ने के लिए घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला गया। जिसमें एक युवक पहले से ही संदिग्ध् खड़ा नजर आ रहा था, शराब ठेकेदार के मैनेजर की कार आते ही बुलेट मोटरसाइकिल में सवार दो युवक आते हैं, पीछे बैठा युवक उतर कर गोली चलाता है और आनन-फानन में कार से नोटों से भरा बैग निकाल कर बदमाश तेज रफ्रतार से फरार हो जाते हैं, यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद है। घटनास्थल पर पहले से ही खड़े तीसरे युवक पर भी वारदात में शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। घटना के खुलासे के लिए एसएसपी के निर्देश पर पांच पुलिस टीमों का गठन किया गया है, टीम में एसओजी को भी शामिल किया गया है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि देर रात की घटना होने से आसपास के सभी बाजार बंद हो चुके थे बदमाश आसानी से फरार होने में कामयाब रहे, बदमाशों को पकड़ने के लिए प्रमुख स्थानों पर लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वारदात में दो से तीन बदमाशों का शामिल होना तय है, लूट की घटना को जिस तरह से अंजाम दिया गया है यह सोची समझी प्लानिंग के तहत किया गया है। शराब ठेकेदार के तीन ठेकों से डेली कलेक्शन लाने की जानकारी बदमाशों तक कैसे पहुंची, इस पर भी जांच की जा रही है। मैनेजर की तहरीर पर कनखल थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलापफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।