
कोतवाली नगर में आरोपी पर मुकदमा, तलाश जारी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बाइक पर धुमाने के बहाने बालिका को खाली पडे मकान में ले जाकर दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीडिता के परिजनो ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि उसकी 12 साल की बेटी को बहला फुसला कर श्याम निवासी दुर्गानगर भोपतवाला हरिद्वार बाइक पर धुमाने के बहाने कांगडी श्यामपुर स्थित खाली पडे मकान में ले गया, जहां पर उसकी बेटी को डरा धमका कर दुष्कर्म किया।
किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना की जानकारी उसकी बेटी के घर पहुंचने पर दी। आरोपी बालिका को घर पर छोड कर फरार हो गया। पुलिस ने पीडिता के परिवार की तहरीर पर आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।