जमीनी विवाद पर की थी भाई की खेत में काम करते वक्त हत्या
पाठल से भाई के दोनों हाथ काटे, शव को किया था जलाने का प्रयास
पुलिस ने की हत्या में इस्तेमाल पाठल व खून से सनी शर्ट बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बहादराबाद पुलिस ने काफी मशकत के बाद जमीनी विवाद को लेकर ग्राम खेलड़ी में हुई किसान राजपाल सिंह की हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी निशानदेही से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल पाठल और खून से सनी शर्ट बरामद की है। पूछताछ के दौरान हत्यारोपी भाई ने जमीनी विवाद के चलते हत्या की बात कबूली है। जबकि अन्य आरोपियों की हत्या में संलिप्ता की जांच की जा रही है। पुलिस ने हत्यारोपी को दर्ज मुकदमें व अन्य धाराओं में बढोत्तरी करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। इस जंघय हत्याकाण्ड के खुलासे की जानकारी बुधवार को एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने रोशनाबाद पुलिस कार्यालय सभागार में पत्रकार वार्ता को दी।

उन्होंने बताया कि 29 मई की रात को बहादराबाद पुलिस को सूचना मिली कि बेगमपुर के समीप खेत में किसान के दोनों हाथ काट कर हत्या के बाद शव को जलाने का प्रयास किया गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों हाथ कटे और अर्धजली हालत में किसान के शव को बरामद किया। पुलिस ने हत्या की जानकारी आलाधिकारियों को दी। वह स्वयं व एसपी क्राइम श्रीमती रेखा यादव समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का जायजा लिया। मृतक की पहचान राजपाल पुत्र स्व. अतरू सिंह उम्र 70 वर्ष निवासी ग्राम खेलड़ी बहादराबाद हरिद्वार के रूप में हुई थी।
उन्होंने बताया कि मृतक के बेटे मांेटी ने पिता की हत्या का आरोप अपने चाचा बाल सिंह और उसके दोनों बेटों कपिल व संदेश निवासीगण ग्राम खेलड़ी बहादराबाद हरिद्वार लगाया था। जिसपर उनके द्वारा अधीनस्थों को मामला दर्ज करते हुए हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये थे। मृतक के बेटे मोंटी पुत्र राजपाल ने तहरीर देकर शिकायत की थी कि उसके पिता रोजना की तरह सोमवार की सुबह घर से खेत पर काम के लिए निकले थे। लेकिन शाम तक वापस ना लौटने पर उनके मोबाइल पर सम्पर्क करने का प्रयास किया, उनके मोबाइल पर घंटी जाती रही, लेकिन फोन नहीं उठा।
तहरीर में कहा गया था कि जब पिता की तलाश की गयी तो उसके बेटे वंश को पिता का शव बेगमपुर के पास खेत में दोनों हाथ कटे और अर्धजली हालत में मिला। पीडित ने तहरीर में पिता की हत्या का शक अपने चाचा बाल सिंह और उसके दोनों बेटों कपिल व संदेश निवासीगण ग्राम खेलड़ी बहादराबाद हरिद्वार पर जाहिर किया है। पिता का जमीन को लेकर लम्बे समय से उसके चाचा बाल सिंह से विवाद चल रहा है। आरोप लगाया कि 2-3 साल पहले भी उसके चाचा बाल सिंह ने उसके पिता पर जानलेवा हमला किया था। जिसके सम्बंध थाने में मुकदमा भी दर्ज कर हत्यारोपियों तलाश शुरू कर दी।
कप्तान ने बताया कि हत्यारोपी घटना के बाद घर पर ताला लगाकर गांव से फरार हो गया। जिन्होने अपने मोबाइल भी स्वीच ऑफ कर दिये। हत्यारोपियों को दबोचने के लिए पुलिस टीम गठित की गई। जोकि हत्यारोपियों के सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी करते हुए उनकी तलाश जुट गयी। पुलिस ने हत्यारोपियों तक पहुंचने के लिए मुखबिरों को भी अलर्ट करते हुए उनकी भी मदद ली गयी। इसी दौरान पुलिस ने क्षेत्र से सूचना पर हत्यारोपी बाल सिंह को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान हत्यारोपी बाल सिंह ने भाई की हत्या करना स्वीकार करते हुए खुलासा किया कि उसके भाई के साथ आधा बीघा जमीन कब्जाने और खेत में जाने के रास्ते को बंद करने को लेकर विवाद चला आ रहा था। भाई राजपाल को ठिकाने लगाने का मन बनाकर उसने 29 मई की दोपहर को भाई राजपाल को खेत में अकेला पाकर पाठल से वार कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या में इस्तेमाल पाठल को झाड़ियों में छुपा कर फरार हो गया। पुलिस टीम ने हत्यारोपी की निशानदेही से हत्या में इस्तेमाल पाठल और हत्यारोपी की खून से सनी शर्ट बरामद कर ली। पुलिस ने हत्यारोपी को दर्ज मुकदमें समेत अन्य धाराओं की बढोत्तरी करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। जबकि अन्य आरोपियों की हत्या में संलिप्ता की जांच की जा रही है।
प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, खुलासा करने वाली पुलिस टीम बहादराबाद एसओ अनिल चौहान, उपनिरीक्षक अशोक सिरसवाल, उपनिरीक्षक पंकज कुमार, उपनिरीक्षक विजय भारद्वाज, उपनिरीक्षक विजय प्रकाश, कांस्टेबल सुनील, कांस्टेबल राहुल, कांस्टेबल विरेंदर, कांस्टेबल रंजीत, कांस्टेबल वीर सिंह, कांस्टेबल मुकेश, कांस्टेबल विकास थापा, कांस्टेबल रोहित नौटियाल मौजूद रहे।
