150 किलो काॅपर, 95 हजार की नगदी, कार, टैम्पो व औजार बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बहादराबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त कर भीतर का समान चोरी मामले में कार सवार चार आरोपियों को गिरफ्रतार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 150 किलो काॅपर कोर और करीब एक लाख की नगदी, कार, टैम्पो समेत औजार बरामद किये है। जबकि एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
कनखल एसओ रणवीर सिंह चौहान ने बताय कि 23 फरवरी विधुत विभाग के जेई प्रीतम सिंह की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ ग्राम रोहालकी किशनपुर में रखा ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर उसकी कोर, काॅपर, कायल, तेल चोरी कर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान रविवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त करने तथा भीतर का समान चोरी करने वाले कुछ लोगों कार में सवार होकर नहर पटरी से पथरी पुल मार्ग की ओर जाते देखे गये है। सूचना पर पुलिस ने बिना वक्त गंवाये बताये गये नम्बर की कार को घेर कर कार सवार चार लोगों को दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस ने ट्रांसफार्मर से चोरी किया गया 150 किलो काॅपर कोर और माल बेचकर मिले 95 हजार की नगदी समेत औजार बरामद किये है।
पुलिस कार सवारों को थाने लेकर पहुंची। जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम सुशील पुत्र महावीर निवासी नई टंकी के पास सलेमपुर रानीपुर, सचिन पुत्र ऋषिपाल निवासी नाजिरपुरा थाना रानीपुर मनिहारन जिला सहारनपुर, अजय उर्फ पप्पू पुत्र टीटू निवासी नई टंकी के पास सलेमपुर थाना रानीपुर और तेलूराम उर्फ तिलक पुत्र स्व0 काशीराम निवासी नई टंकी के पास सलेमपुर थाना रानीपुर बताते हुए खुलासा किया कि उन्होंने अपने एक अन्य साथी वकील पुत्र शकील निवासी मवाना मौहम्मदपुर केन्ट मेरठ के साथ मिलकर ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर उसके भीतर माल चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। जोकि फरार है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से वारदात में इस्तेमाल टैम्पू को सरकारी पार्किग नहर पटरी बहादराबाद से बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिनको पुलिस ने मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजकर फरार आरोपी की तलाश में जुट गयी है।
