
बचपन के दोस्त ने ही पैसों के लालच की थी हत्या
मोबाइल व बाइक ठिकाने लगाने में मदद करने वाले भी धरे
बाइक, हजारों की नगदी, कपडे, हत्या में इस्तेमाल कैची बरामद
मुकेश वर्मा/ लीना बनौधा
हरिद्वार। चार दिन पूर्व बहादाबाद क्षेत्र में हुई राजमिस्त्री की हत्या का पर्दाफाश करते हुए पुलिस व सीआईयू टीम ने संयुक्त रूप से हत्यारोपी मृतक के बचपन के दोस्त को गिरफ्रतार किया है। पूछताछ के दौरान हत्यारोपी ने पैसों के लालच में दोस्त की हत्या कर दस हजार की नगदी, मोबाइल व बाइक लूटने की बात कबूली है। पुलिस ने मृतक की बाइक व मोबाइन ठिकाने लगाने में मदद करने वाले मृतक के गांव के ही दो अन्य युवकों को भी दबोचा है। पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही से हत्या में इस्तेमाल कैची, वारदात के दौरान आरोपी द्वारा पहने हुए खून से सने कपड़े, बाइक व नगदी बरामद की है। एसएसपी ने हत्या का खुलासा करने वाली टीम को ढाई हजार का ईनाम देने की घोषणा की है।
इस बात की जानकारी एसएसपी सेंथिल अबुदेही कृष्णराज एस ने रोशनाबाद पुलिस कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि 15 जून को अश्वनी चौहान निवासी बौंगला बहारदाबाद ने पुलिस को सूचना दी थी कि रोहलकी अण्डर पास रोड सत्य गैस एजेंसी के पास मक्की के खेत में खून से लतपथ एक युवक का शव पडा है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास किये गये थे। लेकिन कोई पहचान न होने पर पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर शव के पहचान के प्रयास शुरू कर दिये।
अगले दिन मृतक की पहचान रोहित निवासी ग्राम इब्राहिमपुर पथरी हरिद्वार के रूप में हुई। मृतक के परिजनों ने बताया कि रोहित देहरादून से बाइक पर अपने घर जाने के लिए निकला था। लेकिन रात तक घर नहीं पहुंचने पर उसके मोबाइल पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया। मगर बात नहीं हो सकी, तब जाकर उसकी तलाश शुरू की गयी। इसी बीच एक शव मिलने की जानकारी हुई कि बहादराबाद में शव मिला है। अस्पताल की मोर्चरी में मृतक की पहचान रोहित के रूप में की गयी। घटना के सम्बंध् में परिजनों की ओर से पवन सैनी पुत्र स्व. मलखान सिंह निवासी ग्राम इब्राहिमपुर पथरी की ओर से अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया।
एसएसपी ने बताया कि हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित करते हुए सीआईयू को भी लगाया गया। पुलिस और सीआईयू हत्या का खुलासे में जुटी हुई थी कि इसी दौरान 18 जून को मुखबिर से सूचना मिली कि रोहित की हत्या का आरोपी मिलेट्री ग्राउंड के पास ब्लाक गेट के सामने खडा है। सूचना पर पुलिस और सीआईयू टीम ने बिना वक्त गंवाये मौके से संदिग्ध् को दबोच लिया। जिसको थाने लाकर पूछताछ की गयी। लेकिन प्रारम्भिक पूछताछ में संदिग्ध् ने युवक की हत्या से अनभिज्ञता प्रकट की। लेकिन जब टीम ने सख्ती दिखाई तो संदिग्ध् ने सच्चाई उगल दी।
पूछताछ के दौरान संदिग्ध् ने अपना नाम शुभम पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम इब्राहिमपुर पथरी हरिद्वार हाल प्रेम राईस मिल के सामने इन्द्राबस्ती बहादराबाद ने बताते हुए खुलासा किया कि रोहित उसका बचपन का दोस्त था। रोहित देहरादून में किसी ठेकेदार के यहां पर राज मिस्त्री का काम करने लगा और वह अपने परिवार के साथ गांव से बहादराबाद आकर सैलून का काम करने लगा। 14 जून को जब वह राईस मिल के सामने खडा था तभी अचानक बाइक सवार रोहित ने उसको देखा और बाइक उसके पास लाकर रोक दी। दोनों बहुत दिनों बात मिले थे और एक दूसरे का हाल चाल पूछते हुए उसने रोहित से पार्टी की बात कही, जिसपर रोहित तैयार हो गया।
उन्होंने बताया कि जब रोहित ने जेब से पैसे निकाले तो उसकी जेब में नोटो की गड्डी देखकर उसका मन डोल गया और उसकी हत्या कर नोट व बाइक लूटने की मन में योजना बना ली। रोहित ने शुभम को शराब लाने के लिए पैसे दिये। इसी दौरान वह घर पहुंचा और एक कैची ले ली। दोनों पार्टी के लिए रोहलकी अण्डर पास रोड सत्य गैस एजेंसी के पास आम के बाग में पहुंचे। जहां पर दोनों ने शराब पी, लेकिन रोहित को अधिक नशा हो गया। उसको घर छोड़ने के बहाने वह मक्की के खेत में ले गया और कैची से उसके गर्दन पर तबाडतोड वार कर मौत के घाट उतार दिया। और उसकी जेब से दस हजार की गड्डी, मोबाइल और बाइक लूट कर ले गया। उसका राजमिस्त्री का समान नहर में फैेक दिया। मृतक का मोबाइल व बाइक गांव के ही दो युवकों अंकुर पुत्र राकेश और मनीष पुत्र राजेश निवासीगण ग्राम इब्राहिमपुर पथरी को दे दिये।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने मृतक के मोबाइल व बाइक ठिकाने लगाने वाले दोनों युवकों को भी गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से बाइक, 6500 रूपये, कैची, वारदात के दौरान पहने गये हत्यारोपी कपडे बरामद कर लिये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश किया। जहां से उनको जेल भेज दिया। हत्या का खुलासा करने वाली टीम को ढाई हजार का ईनाम देने की घोषणा की गयी है। पत्रकार वार्ता के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।