मृतक का मोबाइल शव से कुछ दूरी पर मिला, स्कूटी गायब
पुलिस घटना के सम्बंध में कुछ भी बोलने से बच रही
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बहादराबाद क्षेत्र में सोमवार की रात एक चालक का शव सड़क किनारे मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को भेज दी है। चालक की हत्या किन लोगों द्वारा और क्यों की गयी ?, इस का पता नहीं चल सका है। मृतक के परिजन भी हत्या की आशंका जता रहे है। सूचना पर एसएसपी, सीओ बहादराबाद मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस चालक की मौत की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादराबाद पुलिस ने बाईपास सर्विस रोड पर सोमवार की रात सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव लोगों की सूचना पर बरामद किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान के प्रयास किये। जिसकी पहचान पप्पन कश्यप उम्र करीब 45द्नि वर्ष निवासी इन्द्रा काॅलोनी बहादराबाद हरिद्वार के रूप में हुई है जोकि चालक बताया जा रहा है। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों सहित आलाधिकारियों को भेज दी। सूचना पर एसएसपी सेंथिल अबुदेई कृष्णराज एस व सीओ बहादराबाद बिजेन्द्र दत्त डोभाल ने घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और अधिनस्थों को घटना की तह तक पहुंचने के निर्देश दिये। बताया जा रहा हैं कि मृतक का मोबाइल शव से कुछ दूरी पर पड़ा हुआ पुलिस ने बरामद किया है। जबकि उसकी स्कूटी नदारत बतायी जा रही है। मृतक के परिजन पप्पन कश्यप की हत्या की आशंका जता रहे है। प्रथम दृष्ट्या चालक की हत्या कर सड़क किनारे फैंकने की बात कही जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। पुलिस ने शव को मंगलवार को पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों के सुपूर्द कर दिया। पुलिस अभी घटना के सम्बंध् में कुछ भी बोलने से बच रही है। पुलिस का कहना हैं कि जब तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक चालक की मौत के सम्बंध् में कुछ नहीं कहा जा सकता। बहादराबाद एसओ संजीव थपलियाल के अनुसार पुलिस ने लोगों की सूचना पर एक व्यक्ति का शव सड़क किनारे से बरामद किया है। जिसको पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों के सुपूर्द कर दिया है।

