
युवती का शव मोहम्मदपुर झाल से हुआ था बरामद
कोर्ट के आदेश पर पिता ने कराया रानीपुर में मुकदमा
आरोपी ने दुष्कर्म के बाद दी थी वीडियों वायरल करने की धमकी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोर्ट के आदेश पर मृतका के पिता ने युवक पर बेटी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने तथा वीडियों वायरल करने की धमकी देने का मामला रानीपुर में दर्ज कराया है। पुलिस ने पिता की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली रानीपुर एसएसआई अनुरोध व्यास ने बताया कि कोतवाली रानीपुर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने कोर्ट के आदेश पर कोतवाली रानीपुर में तहरीर देते हुए शिकायत की है। तहरीर में कहा गया हैं कि उसकी 20 साल की बेटी 16 अप्रैल को रोजमर्रा की तरह घर से कोचिंग के लिए सलेमपुर चौक गई थी। कोचिंग से घर न लौटने के बाद तलाश शुरू की गई पर उसका कोई सुराग नहीं लग सका। बेटी के लापता होने की 17 अप्रैल को कोतवाली रानीपुर में गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी।
इसी दौरान उसकी बेटी का शव 21 अप्रैल को मोहम्मदपुर झाल मंगलौर ने पुलिस ने बरामद किया था। बेटी की मौत की वजह की छानबीन की गयी तो गांव कर रहने वाली महिला ने जानकारी दी कि उनकी बेटी का ग्राम सलेमपुर में किराए के मकान पर रहने वाले सागर पुत्र रोशन निवासी ग्राम मुंडी खेड़ी सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी ग्राम सलेमपुर रानीपुर के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जोकि उनकी बेटी को 16 अप्रैल को सागर शादी का झांसा देकर एक होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था।
लेकिन बाद में यह कहते हुए शादी से इंकार कर दिया कि वह शादीशुदा है। सागर ने युवती को धमकाया था कि अगर घटना की जानकारी किसी को दी तो उसकी अश्लील वीडियों वायरल कर देगा। जिसके चलते युवती काफी तनाव में थी, जिसको उसके द्वारा काफी समझाने का प्रयास किया था। इसी दौरान युवती लापता हो गयी और उसका शव गंगनहर में मिला। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी सागर के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।