
पुलिस को भीतर प्रवेश की नहीं मिली अनुमति
सहायक अधीक्षक ने घटना से किया इंकार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बाल सुधर गृह में चोरी के मामले में लाये किशोर के सोमवार की शाम सुसाइड करने की सूचना पर पुलिस में हड़कम्प मच गया। सूचना पर सिड़कुल व कोर्ट चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस को बाल सुधार गृह में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी। लेकिन पुलिस के जानकारी लेने पर बाल सुधार गृह सहायक अधीक्षक ने ऐसी कोई घटना होने से इंकार किया है। बताया जा रहा हैं कि किशोर का एक वीडियों बनाकर पुलिस को भी भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक सहायक अधीक्षक ने पूरे मामले को बाल सुधार गृह को बदनाम करने साजिश बताया हैं। बाल सुधार गृह सहायक अधीक्षक ने एक पत्र पुलिस को सौपा हैं, जिसमें पूरे प्रकरण की जांच कराने की बात कही गयी है। जिसकी जांच कोर्ट चौेकी प्रभारी को सौंपी गयी है। सिड़कुल एसओ लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि सोमवार की शाम को कोर्ट चौकी प्रभारी दिलबर सिंह कण्डारी को सूचना मिली कि बाल सुधार गृह में एक किशोर ने रूमाल से अपना गला घोटने का प्रयास किया है। जिसकी जानकारी सिड़कुल को दी गयी, सूचना पर सिड़कुल और कोर्ट चौकी पुलिस बाल सुधार गृह पहुंची। लेकिन पुलिस को भीतर प्रवेश की अनुमति नही दी गयी। लेकिन पुलिस ने बाल सुधर गृह सहायक अधीक्षक प्रवीण कुमार से मामले की जानकारी ली गयी। जिन्होंने ऐसी कोई भी घटना होने से इंकार किया है। और मामले को बाल सुधाार गृह को बदनाम करने की साजिश बताया है। उन्होंने बताया कि बाल सुधार गृह सहायक अधीक्षक प्रवीण कुमार ने किशोर की एक वीडियों भी बनाकर उनको दिखाया गया। लेकिन किशोर के गले में कोई निशान नजर नहीं आया। बाल सुधर गृह सहायक अधीक्षक प्रवीण कुमार ने एक पत्र सौपा हैं। जिसके माध्यम से पूरे प्रकरण की जांच कराने की बात कही है। कोर्ट चौकी प्रभारी दिलबर सिंह कण्डारी मामले की जांच कर रहे है। उन्होंने बताया कि जिस किशोर के सुसाइड करने का प्रयास की सूचना मिली थी, वह किशोर गंगनहर रूड़की में चोरी के मामले में पकड़ा गया था। चूंकि किशोर की उम्र करीब 12 साल थी इसलिए सम्बंधित कोर्ट द्वारा किशोर को बाल सुधार गृह एक दिन पूर्व ही भेजा था।