मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रोशनाबाद स्थित बाल गृह के बाथरूम का रोशनदान तोड़ तीन किशोर फरार हो गये। जिसकी जानकारी लगते ही बाल गृह में हड़कम्प मच गया। स्टॉफ ने अपने स्तर पर फरार किशोरों की तलाश की मगर कोई सुराग नहीं लगा। जिसके सम्बंध् में बाल गृह अधीक्षक की ओर से सिड़कुल में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस फरार तीनों किशोरों की तलाश में जुट गयी है।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि रोशनाबाद स्थित बाल गृह से बीत रात तीन किशोर बाथरूम के रोशनदान तोड़कर फरार हो गए। जिसकी जानकारी बाल गृह अधिकारी समेत स्टाॅफ ने फरार किशोरो की तलाश की मगर कोई सुराग नहीं लग सका। बाल गृह अधीक्षक प्रशांत शर्मा की ओर से सिडकुल में तहरीर देते हुए मामले की शिकायत की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर फरार किशोरों की तलाश शुरू कर दी है। फरार होने वाले किशोरों में एक दिल्ली और दो उत्तराखण्ड के निवासी है।
