आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ने की घोषणा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बाघम्बरी पीठ का उत्तराधिकारी बलवीर पुरी को ही बनाया जाएगा। जिसका मेहंताई 05 अक्टूबर को होगी। जिसके सम्बंध् में पूरी तैयारी कर ली गयी है। बाघम्बरी पीठ के श्रीमंहत मंहत ने एक रजिस्ट्रर वसीयत बलवीर पुरी को अपना उत्तराधिकारी बनाये जाने को लेकर की थी। मठ की परम्पराओं का निर्वाहन किया जाएगा। लेकिन बाघम्बरी पीठ की व्यवस्थाओं का संचालन पंच परमेश्वर की देखरेख में होगा।
इस बात की जानकारी श्री पंचायती निरंजनी अखाडे के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद महाराज ने गुरूवार को निरंजनी अखाडे में अखाडे के संतों की बैठक से पूर्व पत्रकारों से वार्ता के दौरान दी। उन्होंने कहा कि बाघम्बरी पीठ के उत्तराधिकारी बलवीर पुरी को मेहंताई की अध्यक्षता उनको ही करनी है। इसलिए वह बलवीर पुरी के मेंहताई की घोषणा कर रहे है। बाघम्बरी पीठ के उत्तराधिकारी बनाये जाने की पूरी तैयारी अखाडे द्वारा कर ली गयी है। इस कार्यक्रम में राजनीति दलों के नेता, समाजिक संस्थाओं के लोग और प्रबुद्ध नागरिक शामिल होगे। उन्होंने कहा कि बाघम्बरी पीठ व्यवस्थाओं के संचालन में पंचपरमेश्वर के साथ-साथ अखाडे के श्रीमहंत भी कार्यकारिणी में शामिल होेंगे।
