 
                घटना की जानकारी सुबह लोगों के जागने पर हुई
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, हत्या की वजह का नहीं चला पता
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
मृतक घर के पास बाग में माली का काम करता था
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बाग में सो रहे एक माली की शनिवार की रात को लाठी-डण्डे व पत्थर से सिर पर वार कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी सुबह आसपास के लोगों के जागने पर हुई। हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर परिजनों समेत आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी लेने का प्रयास किया। लेकिन माली की हत्या की वजह व किस ने की, अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। 
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि रविवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि बजरीवाला बैरागी कैम्प स्थित बाग में एक व्यक्ति की हत्या कर दी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पर रेहड़ी पर एक व्यक्ति का शव खून से लतपथ पड़ा था। जिसके सिर पर लाठी-डण्डे व पत्थर से वार कर हत्या की गयी थी। मृतक की पहचान राम कीरत पुत्र निर्मल उम्र 55 वर्ष निवासी बजरीवाला बैरागी कैंप कनखल के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों समेत आसपास के लोगों से घटना के सम्बंध् में जानकारी लेने का प्रयास किया।
लेकिन व्यक्ति की हत्या के सम्बंध में कोई जानकारी नहीं लगी। बताया जा रहा हैं कि मृतक पहले रेहड़ी पर सब्जी बेचता था लेकिन फिंलहाल उसने घर के पास ही बाग बनाया हुआ था, जहां पर उसके द्वारा पेड-पौधे लगाकर माली का काम करता था। लेकिन माली की हत्या किसने व क्यों की इस बात का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

 
                                     
                 
                 
                