पूजा-पाठ, हवन के साथ हुआ भजन संध्या का आयोजन
लीना बनौधा
हरिद्वार। बाबा टहल दास सेवक मंडल धर्मार्थ ट्रस्ट का श्रवणनाथ नगर हरिद्वार में दो दिवसीय वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में विभिन्न प्रांतो से आये भारी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया।
बाबा टहल दास भवन के वार्षिक उत्सव अवसर पर वैदिक मंत्रों के साथ पूजा-पाठ, हवन किया गया। कार्यक्रम के दौरान भजन संध्या का आयोजन किया गया। बाबा टहल दास भवन के पदाधिकारियों ने गुरु मंडल आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी भगवत स्वरूप महाराज व महामंडलेश्वर स्वामी शिवानंद महाराज समेत अन्य संतों का फूल मालाओं और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
इस अवसर पर गुरु मंडल आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी भगवत स्वरूप महाराज ने कहा कि बाबा टहल दास की गुरु परंपरा भारत पाकिस्तान विभाजन से पूर्व की है। विभाजन के बाद के चिन्योट तहसील पाकिस्तान से भारत आकर गुरुओं ने जन कल्याण हेतु गुरु परंपरा का निर्वाह करते हुए समाज की सेवा की। बाबा टहल दास के गुरुओ ने सदैव जनकल्याण और सामाजिक विकास व उत्थान के लिए मार्गदर्शन कर गुरु के बताए मार्ग पर चलने का संदेश दिया। हरिद्वार में गुरु मंडल आश्रम में रहकर उन्होंने समाज को मानवता और सच्चाई पर चलने का संदेश दिया।
मंच का संचालन करते हुए सेक्रेटरी जनरल अविनाश विनायक ने कहा कि जैसी हम सोच रखेंगे प्रभु वैसे ही हमारे साथ करेंगे, यदि आपकी सोच अच्छी होगी तो आपके सभी कार्य भी अच्छे ही होंगे, कभी किसी की बुराई नहीं करनी चाहिए। हमेशा व्यक्तियों के अच्छे गुणों की ओर देखना चाहिए, हम सभी लोग इंसान हैं हम सभी ही से गलतियां होती हैं, लेकिन सच्चाई पर चलने वाला आदमी अपनी गलतियों से पार पा जाता है। यही गुरुओं का भी संदेश है और यही गुरुओं की वाणी है।
स्वामी भगवत स्वरूप महाराज ने बताया की हरिद्वार में गुरु के स्थान निर्माण में डाॅ. अमर दास व विश्वनाथ विनायक ने मार्ग दर्शन व अमूल्य सहयोग प्रदान कर निर्माण कराकर गुरु परंपरा का निर्वाह किया और आने वाली पीढ़ी का मार्ग प्रशस्त किया। स्थापना दिवस अवसर पर भवन में आज प्रातः हवन के उपरांत रामायण भोग के बाद प्रसाद वितरण वह भंडारे का आयोजन किया गया।
समापन अवसर पर प्रधान साकेत अहूजा, सेक्रेटरी जनरल अविनाश विनायक, एडिटर जगदीश आहूजा तथा भवन मंत्राी अनिल परुथी ने भवन में आए श्रद्धालुगणों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया। इस अवसर पर चिन्योट भवन हरिद्वार के चेयरमैन विजय विनायक, सुधीर विनायक, सतपाल कत्याल आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। पंडित राकेश उपाध्याय द्वारा हवन व रामायण पाठ वैदिक रीति से किया गया। प्रबंधक विकास शर्मा, श्रवण कुमार, अशोक त्रेहन, राजेंद्र शेखावत आदि का विशेष सहयोग रहा।
