
पीडित ने कराया पड़ौसी परिवार के छह लोगों पर मुकदमा
कोतवाली रानीपुर पुलिस तहरीर के आधार पर जांच मेें जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। अवैध निर्माण पर कोर्ट के स्टे से भड़के पड़ौसी परिवार ने घर के बाहर खड़ी महिला पर गाली गलोच हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। पीडित परिवार ने कोर्ट के आदेश पर कोतवाली रानीपुर में आरोपी परिवार के छह सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक अमन चंद शर्मा ने बताया कि बालेश्वर दयाल पुत्र आशाराम त्यागी निवासी म0न0 24 शिवालिक नगर फेस-3 बीएचईएल रानीपुर हरिद्वार ने कोतवाली रानीपुर तहरीर दी है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर लिया है। तहरीर में कहा गया हैं कि वेदपाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी एम-23 शिवालिक नगर बीएचईएल रानीपुर हरिद्वार पड़ौसी है। जिनके मकान की दीवार उनके मकान से सटी है। आरोप हैं कि वेदपाल द्वारा अवैध् निर्माण करा रहे थे। जिनके सम्बंध् में उनके द्वारा न्यायालय में वाद दायर किया गया। जिसपर न्यायालय के द्वारा पड़ौसी वेदपाल के अवैध् निर्माण पर स्टे हो गया।
आरोप हैं कि उसके बावजूद पड़ौसी द्वारा अपना अवैध् निर्माण जारी रखा, जिसपर उनके द्वारा दोबारा न्यायालय का दरवाजा खटखटाया गया। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली रानीपुर पुलिस ने 29 मार्च 22 को मौके पर पहुंचकर पड़ौसी को न्यायालय के आदेश का पालन करने की बात कहते हुए निर्माण को बदं करने की हिदायत थी। जिसके बाद पड़ौसी परिवार ने 29 मार्च की शाम को ही घर के बाहर पुत्रवधु खड़ी थी।
इसी दौरान पड़ौसी परिवार वेदपाल पुत्र ओमप्रकाश, मंयक पुत्र वेदपाल, मिनाक्षी पुत्री वेदपाल, सुनीता पत्नी दीपक और एंसवति पत्नी वेदपाल ने एक राय होकर गाली गलोच करने लगे। जिसपर उनकी पुत्रवधु घर के भीतर चली आयी। आरोप हैं कि पड़ौसी परिवार भी उनके घर में घुसकर गये और उनकी पुत्रवधु के साथ गाली गलोच करते हुए मारपीट करते हुए घायल कर दिया। परिवार के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर उसकी पुत्रवधु को पड़ौसी परिवार से बचाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।