
टाॅयर में सुआ घोपने व अभद्रता का लगाया आरोप
कोतवाल ने मौके पर पहुंचकर गुस्साएं चालकों किया शांत
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। आटो चालकों ने रेलवे स्टेशन गेट के बाहर मायापुर चौकी प्रभारी के खिलाफ सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। आरोप हैं कि चैकी प्रभारी बेवजह परेशान करते हुए उनके वाहनों में सुआ घोपते हुए अभद्रता कर रहे है। सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस व जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन गुस्साएं चालक चौकी प्रभारी के मौके पर आकर माफी मांगने पर अड़े रहे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर गुस्साएं चालकों को समझाते हुए मामला शांत कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर को मायापुर चौकी प्रभारी संजीत कंडारी मय फोर्स के साथ क्षेत्र में अतिक्रमण हटवा रहे थे। जब वह रेलवे स्टेशन गेट के पास पहुंचें, जहां पर आटो की भीड होने के कारण जाम की स्थिति बनी हुई थी। जिसको देखते हुए उन्होंने आटो चालकों को वहां से हटने को कहा गया। बताया रहा हैं कि इसी बात को लेकर आटो चालकों और मायापुर चौकी प्रभारी संजीत कंडारी के साथ नौक झैंक हो गयी। आरोप हैं कि चौकी प्रभारी ने सुआ आटो के टाॅयर में घोप दिया।
जिससे आटो चालक भड़क गये और हंगामा शुरू कर दिया। चालकों के गुस्सें को देखकर चौकी प्रभारी मौके से चले गये, लेकिन आटो चालक यूनियन ने चौकी प्रभारी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सड़क पर बैठकर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसकी जानकारी लगते ही कोतवाली नगर पुलिस एसएसआई नंद किशोर ग्वाडी और जीआरपी एसओ अनुज सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जाम लगाकर प्रदर्शन कर रहे आटो चालकों को समझाने का प्रयास किया।
चालकों का आरोप हैं कि मायापुर चौकी प्रभारी द्वारा उनके आटो के टाॅयरों में सुआ घोपने और उनके प्रधान के साथ अभद्रता करते हुए थप्पड़ मारने की धमकी दी। इसलिए गुस्साएं चालक चौकी प्रभारी के मौके पर आकर माफी मांगने की मांग पर अड़ गये। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने मौके पर पहुंचकर गुस्साएं चालकों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन नहीं माने और अपनी मांगों पर अड़े रहे। जिसपर कोतवाल ने अपना रूख स्पष्ट करते दो टूक कहा कि अगर कोई शिकायत हैं तो उसकी तरीके से शिकायत की जाए। बेवजह लोगों को परेशान करने के लिए जाम न लगाया जाए। आटो यूनियन के नेताओं की बात समझ में आयी और उन्होंने जाम खोल कर चौकी में पहुंचकर वार्ता कर मामले को सुलझा लिया।