पूर्व में निर्माण कार्य रोकने एवं कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण ने आज शहर के बीचों बीच बन रही अवैध रूप से बहुमंजिला इमारत में सीलिंग की कार्रवाई की। इस दौरान प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता, सहित जेई एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं, अवैध रूप से बन रही बिल्डिंग में एक न्यूज चैनल का बैनर लगा हुआ था, जिससे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ था। शहर में हो रहे अवैध निर्माण पर हरिद्वार विकास प्राधिकरण की टीम ने आज शनिवार को बड़ी कार्रवई की। ललतारौ पुल के पास अवैध रूप से बनाई जा रही बिल्डिंग के फ्रंट पर एक न्यूज़ चैनल की ओपनिग का बैनर लगा कर अवैध निर्माण धड़ल्ले से किया जा रहा था। मारवाडी धर्मशाला के सामने होटल ज्वैल के बराबर में रेलवे रोड हरिद्वार पर किये जा रहे अवैध निर्माण जिसमें बेसमेन्ट सहित बहुमंजिला इमारत का निर्माण बिना प्राधिकरण की अनुमति के किया जा रहा था। मानचित्र स्वीकृति के बिना किये जा रहे अवैध निर्माण के खिलाफ प्राधिकरण सचिव द्वारा सील के आदेश देने के बाद कर्मचारियों ने सीलिंग की कार्रवाई की। इस दौरान सहायक अभियन्ता पंकज पाठक, उमापति भट्ट, बलराम सहित अन्य कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे। बता दें कि प्राधिकरण द्वारा विपिन कुमार बेदी को गत 24 अप्रैल को निर्माण कार्य रोकने एवं कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था और नोटिस प्राप्ति के बावजूद भी विपिन कुमार द्वारा स्थल पर निरंतर निर्माण कार्य किया जा रहा था, जिस पर प्राधिकरण द्वारा निर्माण सील करने के आदेश दिये गये थे। प्राधिकरण सचिव केके मिश्र ने बताया कि शहर में हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
