
भैसों के साथ भिड़त में हुई थी मादा गुलदार घायल
वन विभाग टीम ने ट्रेक्यूलाइजर कर चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर भेजा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। भैसों के साथ हुई भिड़त में घायल मादा गुलदार को खानपुर रेंज की औरंगाबाद बीट से वन विभाग ने रेस्क्यू किया है। जिससे चिडियापुर रेस्क्यू सेंटर भेजा गया है। जहां पर उसका उपचार जारी है। बताया जा रहा हैं कि मादा गुलदार के स्वास्थ्य होने के बाद उसको जंगल में छोड़ा जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग की एक गश्ती दल खानपुर रेंज की औरंगाबाद बीट जंगल में था। इसी दौरान गश्ती दल ने एक गुलदार के बच्चे को घायल हालत में देखा गया। जिसकी जानकारी अधिकारियों को दी गयी। सूचना पर वन विभाग अधिकारी की एक टीम जिसमें हरिद्वार रेंजर दिनेश नौडियाल, खानपुर रेंजर राम सिंह, डाॅ. अमित ध्यानी, वन दरोगा ओपी सिंह, वन रक्षक धीर सिंह आदि मौके पर पहुंची। जहां पर घायल गुलदार के बच्चे को भारी माशकत के बाद ट्रेक्यूलाइज किया गया। आसपास के लोगों के लोगों से जानकारी जुटाने पर पता चला कि गुलदार के बच्चे की भैसों के साथ भिड़त हुई थी। जिसकी जानकारी मिलने पर लोगों के शोर मचाने पर वह जंगल की भाग निकला था। वन विभाग अधिकारियों के अनुसार घायल गुलदार का बच्चा तीन साल की मादा हैं। जोकि भैसों के साथ भिड़त में घायल हुआ है। जिसको अब चिडियापुर रेस्क्यू सेंटर भेजा जा रहा है। डीएफओ नीरज शर्मा ने बताया कि वन विभाग की एक टीम खानपुर रेंज की औरंगाबाद बीट के जंगल में गश्त पर थी कि इसी दौरान उनको घायल गुलदार नजर आया। जिसकी सूचना मिलते ही चिकित्सक के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची और उसको ट्रेक्यूलाइज कर लाया गया है।