
मारपीट की सूचना पर पहुंची थी पुलिस, मौसा घर से लापता
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्रान्तर्गत एक गांव में अपनी मौसी के पास रहने वाले व्यक्ति की संदिग्ध् परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस को मारपीट होने की सूचना दी गई थी, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को व्यक्ति के शव पर चोट के निशान मिले । घटना के बाद से मौसा घर से लापता बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस मृतक के परिजनों के पहुंचने पर कानूनी कार्रवाई की बात कह रही है। वहीं घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिडकुल थाना अंतर्गत ग्राम आनेकी में अपनी मौसी के पास रह रहे व्यक्ति जितेंद्र पुत्र जस्से उम्र करीब 40 वर्ष निवासी नया गांव हरियाणा की गुरुवार की रात संदिग्ध् परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा हैं कि ग्रामीणों की मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पर जितेंद्र का शव खून से लतपथ पड़ा मिला, उसके शरीर पर चोटों के निशान थे। पुलिस ने घटना की जानकारी ली तो पता चला कि मृतक का मौसा लांबा घटना के बाद घर से लापता है। मृतक की मौसी कमलेश ने बताया कि जितेंद्र लाॅकडाउन से पहले यहां आया था और लाॅकडाउन लग जाने के कारण घर वापिस नहीं जा सका। लेकिन व्यक्ति के मौत के कारणों की सही जानकारी नहीं दे सकी। वहीं घटना को लेकर गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है। ग्रामीणों का कहना था मृतक का अपनी मौसी के यहां काफी सालों से आना जाना लगा हुआ था और महीने भर रुकने के बाद अपने घर हरियाणा चला जाता था। सिड़कुल एसओ प्रशांत बहुगुणा के अनुसार बीती रात ग्रामीणों से मारपीट की सूचना मिली थी, इसी सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी तो जितेंद्र का घर में खून से लतपथ शव मिला। जिसके सम्बंध् में परिजनों से जानकारी लेने का प्रयास किया, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं दी गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर, परिजनों केे पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है।