
शाखा प्रबंधक ने अज्ञात के खिलाफ कराया मुकदमा
पुलिस एटीएम के सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र स्थित शंकर आश्रम चैक पर केनरा बैंक का एटीएम मशीन तोड़कर चोरी करने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। बैंक प्रंबधक ने कोतवाली ज्वालापुर में अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर शिकायत की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि श्रीमती स्मृथा मधानी शाखा प्रबंधक केनरा बैंक प्रेमनगर आश्रम रानीपुर मोड़ ज्वालापुर ने तहरीर देकर शिकायत की है। शिकायत में कहा गया हैं कि 28 फरवरी की रात को अज्ञात द्वारा शंकर आश्रम चैक के पास स्थित केनरा बैंक एटीएम मशीन को तोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया गया।
घटना की जानकारी आज सुबह हुई पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ एटीएम मशीन तोड़ कर चोरी करने का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस एटीएम मशीन समेत आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोरों की शिनाख्त करने का प्रयास करते हुए तलाश की जा रही है।