
होलीका दहन पर नशेडी को किया था समझाने का प्रयास
पकड़ने के प्रयास पर पडोसी व साथी पर उस्तरे से हमला
पुलिस ने आरोपी को तमंचे व उस्तरे के साथ किया गिरफ्रतार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। होलीका दहन पर हंगामा कर रहे नशेडी को पडोसी को समझाने महंगा पड़ गया। आरोप हैं कि नशेड़ी ने पडोसी के कमरे में पेट्राॅल छिड़क कर आग लगने का प्रयास किया। जिसको पकडे का प्रयास करने पर नशेडी ने पड़ोसी व उसके साथी पर गाली गलोच कर उस्तरे से हमला कर घायल कर दिया। घटना से क्षेत्र से अफरा—तफरी मच गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को दबोच लिया। जिसके कमरे की तलाशी लेने पर पुलिस ने 315 बोर का एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने पीडित पडोसी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि होलीका दहन के दौरान एक नशेडी युवक हंगामा कर रहा था। जिसको पडोसी युवक अरूण पुत्र पप्पू निवासी महाराजपुर खुर्द लक्सर हरिद्वार हाल ग्राम गढमीरपुर रानीपुर ने समझाने का प्रयास किया। नशेडी मनोज पुत्रा चरण सिंह निवासी ग्राम गढमीरपुर रानीपुर हरिद्वार ने गुस्से में पडोसी से गाली गलोच शुरू कर दी। आरोप हैं कि विरोध करने पर नशेडी पेट्राॅल लेकर आया और पड़ोसी के कमरे में छिड़कर आग लगाने का प्रयास करने लगा। जिसको पकड़ने का प्रयास अरूण व उसके साथी ने किया तो नशेडी ने उनपर उस्तरे से हमला कर घायल कर दिया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने नशेडी के कमरे की तलाशी लेने पर 315 बोर क तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने पीडित अरूण की तहरीर पर आरोपी मनोज के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद आज न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।