मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिड़कुल पुलिस ने रोशनाबाद स्थित एटीएम मशीन में चोरी करने की नीयत से तोड़कर क्षतिग्रस्त करने वाले आरोपी को क्षेत्र से गिरफ्रतार किया है। जिसके पास से पुलिस ने एक चाकू बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
सिड़कुल प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि 14 दिसम्बर को धीरज गुप्ता पुत्र कमलेश्वर गुप्ता निवासी रोशनाबाद सिड़कुल ने तहरीर दी कि रोशनाबाद स्थित हिटैची कम्पनी के एटीएम मशीन में अज्ञात द्वारा चोरी की नीयत से क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए आरोपी के पहचान के प्रयास करते हुए तलाश शुरू की गयी। पुलिस ने तलाश के दौरान आरोपी को केविन केयर कम्पनी के पास से दबोच लिया।
जिसके पास से पुलिस ने एक चाकू बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम जाहिर अली पुत्र नूर हसन निवासी रोशनाबाद सिड़कुल बताते हुए खुलासा किया कि चोरी की नीयत से एटीएम मशी को क्षतिग्रस्त किया था। पुलिस ने आरोपी के खिलापफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
