
सीमा बनोधा/ लीना
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एटीएम में मे मिले युवक ने सहायता के नाम पर कार्ड बदलकर बैंक खाते से एक लाख से ज्यादा की रकम निकाल ली पीड़ित ने घर पहुंच कर परिजनों को जानकारी दी ठगी के शिकार व्यक्ति के बेटे ने पुलिस में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है घटना सप्ताह भर पुरानी है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया दीपक धीमान पुत्र राजेंद्र धीमान निवासी मधु विहार कॉलोनी जमालपुर कला कनखल ने तहरीर देकर बताया कि 24 दिसंबर को उसके पिता राजेंद्र धीमान पुत्र विशंभर सिंह सुबह घर से बाजार से सामान लेने के लिए निकले मधुबन होटल के पास पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से रकम निकालने के लिए गए एटीएम से पैसा ना निकलने पर वहां मौजूद गार्ड ने उन्हें वहां खड़े हैं युवक से मदद लेने की बात कही युवक ने एटीएम कार्ड लेकर मशीन में लगाया पर रकम नहीं निकली तो कार्ड वापस कर दिया उसी दिन बैंक खाते से 50 हजार रकम निकाली गई एटीएम कार्ड से खरीदारी भी की गई 26 हजार रुपए के एटीएम कार्ड से 5 टायर बी खरीदे गए इसके अलावा 30,000 की कनखल क्षेत्र से खरीदारी की गई कुल मिलाकर 1 लाख 17 हजार रकम बैंक खाते से निकाली गई कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है अलग-अलग जगहों से कार्ड का इस्तेमाल किया गया है जांच कर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर ठगी करने वाले व्यक्ति की पहचान की जाएगी और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।