
घटना में दोनोें ओर से कई लोगों के सिर फूटे, मची अफरा-तफरी
दोनों पक्षों ने लगाया एक-दूसरे पर मारपीट व धमकी का आरोप
कोतवाली नगर पुलिस ने किया दोनों की तहरीर पर क्रास मुकदमा
आटो चालकों में झगड़े की वजह सवारी को लेकर बताई जा रही
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। विष्णु घाट पर आटो में सवारी को लेकर चालकों के बीच जमकर लाठी-डण्डे चलने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। बताया जा रहा हैं कि स्थानीय दुकानदारों के रिश्तेदारों के भी आटो है। जिसको लेकर झगड़े में उनके शामिल होने की बात भी कही जा रही है। घटना में दोनों ओर से कई लोगों के घायल होने की बात समाने आ रही है। घटना 01 मार्च दोपहर की बताई जा रही है। घटना के सम्बंध में दोनों ओर से एक-दूसरे के खिलाफ आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कोतवाली नगर में शिकायत की गयी है। पुलिस ने दोनों ओर से 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि विष्णु घाट पर 01 मार्च को हुए झगड़े के सम्बंध में दो पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ गाली गलोच व लाठी-डण्डों व सरिये से हमला कर घायल करने तथा जान से मारने की धमकी की शिकायत की गयी है। घटना को लेकर एक पक्ष सुशील कुमार पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी ऋषि भवन विष्णु घाट हरिद्वार ने तहरीर देकर शिकायत की है। लेकिन शिकायत में उनके बेटे अंशु ने कहा हैं कि वह अपने पिता के साथ दुकान में बैठा था।
आरोप हैं कि इसी दौरान गौरव, काका, राजन और एक अज्ञात उसके ताऊ और चाचा के साथ गली गलोच करते हुए लाठी-डण्डों व राॅड से हमला कर दिया। उसके ताऊ पेरालाइज के मरीज हैं जिनका उपचार जारी है। जिनको बचाने के लिए मैं व उससे पिता पहुंचे। आरोप हैं कि हमलावरों ने उसपर व पिता जी के सिर पर राॅड से हमला कर दिया। जिसमें उसके पिता के सिर फट गया। जिनके सिर पर कई टांके आये है।
वहीं दूसरी पक्ष की ओर से निशांत शर्मा पुत्र नरेश शर्मा निवासी ब्रहा्रपुरी कोतवाली नगर हरिद्वार ने तहरीर देकर शिकायत की है। शिकायत में कहा गया हैं कि वह घर पर था। इसी दौरान झगड़े की आवाज सुनकर बाहर निकलाा। आरोप हैं कि दिलीप, पप्पू, सुशील, अंशु पुत्र सुशील निवासी विष्णुघाट दुकानदार और एक अज्ञात द्वारा लाठी-डण्डे व सरिये से उसके पिता जी, बहन और ससुर पर पीट रहे है। जिनको बचाने के लिए गया तो उक्त लोगों ने उस पर भी हमला कर घायल कर दिया। उसको उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
आरोप हैं कि अस्पताल में पहुंचकर देव ने गोली मारने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रास मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी तहरीर में झगड़े की वजह का खुलासा नहीं किया है। जबकि घटना स्थल के आसपास के लोगों से मिली जानकारी अनुसार दोनों पक्षों में झगड़े की वजह आटो में सवारी को लेकर होना बताया जा रहा है। आटो चालकों के रिश्तेदारों की विष्णुघाट पर दुकाने है, जिनके झगड़े में शामिल होने की बात कही जा रही है।