♦हत्या करने में मदद करने वाला हत्यारोपी का भाई फरार, तलाश जारी
♦कथित प्रेमी की हत्या प्रेमिका से रिश्ता तोडने की धमकी देने पर हुई
♦आश की गला घोट कर की हत्या, बाद में गन्ने के खेत में चाकू से गला रेता
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। गंगनहर पुलिस ने आश मोहम्मद की हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारोपी प्रेमिका के मंगेतर को गिरफ्तार किया हैं। जबकि हत्या में मदद करने वाला हत्यारोपी का भाई फरार है। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है। प्रेमिका के मंगेतर ने इंस्टाग्राम के जरिये कॉल कर आश को घटना स्थल पर बुलाकर दोनों ने नशा किया और फिर प्रेमिका को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसी दौरान मंगेतर ने अपने भाई को बुलाकर आश की गला घोट कर हत्या करने के बाद गन्ने के खेत ले जाकर गला रेत दिया। इस घटना का खुलासा एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कोतवाली गंगनहर परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान किया।
उन्होंने बताया कि मौ0 इसरार निवासी रामपुर कोतवाली गंगनहर हरिद्वार ने तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि उसका बेटा आश मौहम्मद 26 अक्टूबर 25 को शाम करीब 7 बजे घर से खाना खा कर निकला। जिसने घर पर एक बार बात की, लेकिन देर रात तक घर ना लौटने पर उसके मोबाइल पर सम्पर्क करने करने का प्रयास किया गया। लेकिन उसको फोन नहीं उठा। परिजनों ने आश मौहम्मद की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला और बाद में उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ मिला।
एसएसपी ने बताया कि परिजनों ने आश मौहम्मद के परिजनों ने अगले दिन उसकी तलाश शुरू की, तो आश का शव गन्ने के खेत में खून से लतपथ मिला। इसी बीच उनको पता चला कि उनके बेटे आश मौहम्मद को अस्तग नाम के युवक ने फोन कर रामपुर गांव में शिव मंदिर के पीछे खाली मैदान में बुलाया था और अपने भाई के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या की और यह सोच कर कि कहीं आश जिंदा ना बच जाए, इसलिए दोनो भाईयों ने शमशाद के गन्ने के खेत मे खींचकर ले जाकर गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों हत्यारोपी भाईयों के खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।
कप्तान ने बताया कि पुलिस टीम हत्यारोपी दोनों भाईयों की तलाश में जुटी थी कि इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि हत्यारोपी इंतजार उर्फ अस्तग शहर से बाहर भागने की फिराक में रूड़की रेलवे स्टेशन की ओर जाता देखा गया है। सूचना पर पुलिस टीम ने हत्यारोपी इंतजार उर्फ अस्तग को रूडकी रेलवे स्टेशन के पास से दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस ने मोबाइल भी बरामद किया। जिसके जरिये कॉल कर आश को घटना स्थल पर बुलाया था।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान हत्यारोपी इंतजार उर्फ अस्तग ने खुलाया किया कि उसका रिश्ता पंसद की लडकी से तय हुआ था। इसी बीच उसको जानकारी लगी कि उसकी मंगेतर का आश मौहम्मद युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। जब मंगेतर से इस सम्बंध में जानकारी चाही तो उसने बताया कि उसका आश से कोई सम्बंध नहीं है। लेकिन उसको अपनी मंगेतर पर भरोसा नहीं हुआ, तो उसने अपनी मंगेतर को नया मोबाइल फोन और सीम दिलाया और उसपर नजर रखनी शुरू कर दी। इसी बीच उसकी मुलाकात कथित प्रेमी आश से हुई।
श्री डोबाल ने बताया कि कथित प्रेमी ने इंतजार उर्फ अस्गत से कुछ खात करने की बात कही, तो दोनों के बीच इंस्टाग्राम पर बात होने लगी। इसी दौरान 26 अक्टूबर को हत्यारोपी ने रात को आश को इंस्टाग्राम पर फोन कर गाँव में डांडी मे मन्दिर के पास मिलने को बुलाया और वहां पर दोनों ने सुलफा पीया और नशा होने पर आश ने प्रेमिका से रिश्ता तोड़ने वरना अंजाम भुगतने की धमकी दी। जिसके बाद दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गयी। इसी बीच इंतजार उर्फ अस्तग ने फोन कर अपने भाई को मौके पर बुला लिया और दोनों भाईयों ने मिलकर आश की गला घोट कर हत्या कर दी। लेकिन आश के बचने की उम्मीद को देखते हुए दोनों भाई आश को खींच कर गन्ने के खेत में ,खींच कर ले गये और उसकी चाकू से गला रेत दिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने हत्यारोपी इंतजार उर्फ अस्तग पुत्र मुमताज निवासी ग्राम रामपुर कोतवाली गंगनहर जिला हरिद्वार को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया। लेकिन हत्या करने में मदद करने वाला इंतजार उर्फ अस्तग का भाई फरार है। जिसकी पुलिस टीम सरगर्मी से उसकी तलाश में जुटी है। दावा किया कि जल्द ही फरार हत्या करने वाले मददगार इंतजार उर्फ अस्तग के भाई को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

